लखनऊःदेश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) मनाया जा रहा है. ऐसे में हर कोई देशभक्ति में रंगा हुआ है. इसी के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में गुरुवार को भी तिरंगा यात्रा भी निकाली गई.
बरेली में लोग आजादी का अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) मना रहे हैं. वैसे पूरे देश मे बरेली का बना माझा और पतंग पूरे देश में एक अलग पहचान रखता है. लेकिन पतंग उड़ाने के शौकीन लोग पतंगों के सहारे देशभक्ति के जज्बे को आसमान में उड़ाने को तैयार हैं. बरेली के पतंग और मांझा का कारोबार करने वाले दुकानदारों के यहां इन दिनों तिरंगे वाली पतंग और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाली पतंग की काफी मांग बढ़ी हुई है. पतंग उड़ाने वाले अमृत महोत्सव में तिरंगे वाली पतंग उड़ा कर देश भक्ति का जज्बा दिखा रहे हैं. जिसकी वजह से लगातार पतंगों की खरीदारी बढ़ी हुई है.
वहीं, भाजपा सांसद संतोष गंगवार (BJP MP Santosh Gangwar) के नेतृत्व में भोजीपुरा ब्लॉक से जागरूकता रैली रवाना हुई. इस रैली में सांसद ने कहा कि हम बड़े हर्षोल्लास से हर घर तिरंगा मुहिम में हिस्सा ले रहे हैं. इस मौके पर पूर्व भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य, जिलाध्यक्ष पावन शर्मा और जिलापंचायत सदस्य नरेंद्र गंगवार समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान देशभक्ति के नारे भी गूंजे.
वाराणसीमेंकाशी हिंदू विश्वविद्यालय का बिरला छात्रावास अपनी स्थापना के 101वें साल में में प्रवेश कर चुका है. बिरला का पुराना क्रांतिकारी इतिहास रहा है. आजादी की लड़ाई के 1942 के आंदोलन में बिरला छात्रावास क्रांतिकारियों का क्रांतिकारियों का गढ़ था. उस समय को याद करते हुए बिरला छात्रावास में प्रशासनिक संरक्षक डॉक्टर अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में शोध छात्रों, कर्मचारियों ने आजादी के नायकों को याद करते हुए झंडा फहराया तथा समस्त देशवासियों को शुभकामना दिया. बीएचयू छात्र नेता मृत्युंजय तिवारी आजाद ने कहा कि हमें गर्व है कि हम इस विश्वविद्यालय के छात्र हैं. हमें क्रांतिकारियों के तपस्थली बिरला हॉस्टल में रहने का मौका मिला है.