उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: सिपाहियों के रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसएसपी ने किया सस्पेंड - बरेली ताजा समाचार

यूपी के बरेली में दो सिपाही, एसएसपी और सीओ का हवाला देते हुए एक ग्रामीण से फोन पर एक लाख की रिश्वत मांग रहे थे. ग्रामीण और सिपाहियों की बातचीच का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा एक बार फिर से शर्मशार हो गया है.

रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल.

By

Published : Nov 9, 2019, 7:38 PM IST

बरेली: जिले में दो सिपाही, एसएसपी और सीओ का हवाला देते हुए एक ग्रामीण से फोन पर एक लाख की रिश्वत मांग रहे हैं. सिपाही रंगदारी न देने पर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं. रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है.

पुलिस महकमे में हड़कंप
भमोरा थाने के दो सिपाही एक ग्रामीण को फोन पर मादक पदार्थ रखने के आरोप में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. सिपाही फोन पर धमकी भरे लहजे में कह रहे हैं कि एसओ साहब एक लाख रुपये मांग रहे हैं. भमोरा थाने में तैनात सिपाही अखिलेश यादव और यशवंत राणा गांव बिछुरैया सिरसा निवासी रजनीश से फोन पर एक लाख रूपये की रंगदारी मांग रहे हैं, जिसका ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल.

एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने तत्काल दोनों सिपाहिओं को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं. इसके आलावा पूरे प्रकरण की जांच एसपी ग्रामीण डॉ. संसार सिंह को दी गई है. एसपी ग्रामीण को भमोरा थाने के एसओ श्याम सिंह की भी जांच करने को कहा गया है, क्योंकि ऑडियो में एसओ का नाम लिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि एसओ साहब एक लाख मांग रहे हैं.

सिपाही फोन पर दे रहे धमकी
दोनों सिपाहियों की धमकी से परेशान रजनीश ने अपने मित्र के जरिए पुलिस अधिकारियों तक प्रकरण पहुंचाया. दोनों ही सिपाही कई वर्षों से भमोरा थाने में ही तैनात हैं. कुछ दिन पहले मादक पदार्थ की तस्करी में कुछ लोगों को पकड़ा गया था. सिपाहियों ने रजनीश से कहा कि उन आरोपितों ने तुम्हारा नाम लिया है. अगर बचना है तो रुपये का इंतजाम करो.

इसे भी पढ़ें:-बरेली: परिवहन विभाग की नई पहल, प्रदूषण कम करने के लिए चलाई जाएंगी BS-6 बसें

ABOUT THE AUTHOR

...view details