उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! पुल निर्माण के चलते कई ट्रेनों को किया गया निरस्त - Kasganj-Lalkuan passenger train

बरेली में इज्जतनगर-भोजीपुरा स्टेशनों के मध्य ऊंचाई वाला पुल निर्माण के कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया.

ट्रेन
ट्रेन

By

Published : Dec 3, 2021, 6:15 PM IST

बरेली: इज्जतनगर मंडल पर इज्जतनगर-भोजीपुरा स्टेशनों के मध्य किमी सं. 306/6-7 पर स्थित समपार संख्या 233/बी (बिल्वा फाटक) पर सीमित ऊंचाई वाला पुल (एल.एच.एस.) के निर्माण को लेकर 04 दिसंबर, 2021 को सुबह 6 से दोपहर 12 तक 6 घंटे का यातायात ब्लॉक किया गया है.

रि-शिड्यूल एवं निरस्तीकरण


शार्ट टर्मिनेट

05386 एवं 05330 पीलीभीत-बरेली सिटी सवारी गाड़ियों को भोजीपुरा में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा अर्थात ये गाड़ियां भोजीपुरा से बरेली सिटी के मध्य निरस्त रहेंगी.

05335 काशीपुर-कासगंज सवारी गाड़ी को लालकुआ में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा अर्थात यह गाड़ी लालकुआ- कासगंज के मध्य निरस्त रहेगी.

शार्ट ओरिजनेट

05321 बरेली सिटी-टनकपुर सवारी गाड़ी (डेमू) को भोजीपुरा से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा अर्थात यह गाड़ी बरेली सिटी-भोजीपुरा के मध्य निरस्त रहेगी.

05329 बरेली सिटी-पीलीभीत सवारी गाड़ी को भोजीपुरा से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा अर्थात यह गाड़ी बरेली सिटी- भोजीपुरा के मध्य निरस्त रहेगी.


05351 बरेली सिटी-काशीपुर सवारी गाड़ी (डेमू) को भोजीपुरा से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा अर्थात यह गाड़ी बरेली सिटी- भोजीपुरा के मध्य निरस्त रहेगी.

05327 बरेली सिटी-लालकुआं सवारी गाड़ी को भोजीपुरा से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा अर्थात यह गाड़ी बरेली सिटी- भोजीपुरा के मध्य निरस्त रहेगी.

इसे भी पढेःयात्रीगण ध्यान दें! प्री-नॉनइंटरलॉक काम के चलते ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

रि-शिड्यूल

15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस को टनकपुर से 100 मिनट रि-शिड्यूल कर प्रस्थान करेगी.
05369 कासगंज-लालकुआं सवारी गाड़ी को कासगंज से 140 मिनट रि-शिड्यूल कर प्रस्थान करेगी.

निरस्तीकरण

15061 कासगंज-लालकुआं सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details