बरेली: जिले के थाना सुभाष नगर क्षेत्र में 13 जून की दोपहर को बीकॉम की नाबालिग छात्रा के साथ दबंग ने घर में घुसकर तमंचे के बल पर रेप करने का प्रयास किया. छात्रा की चीख-पुकार सुनकर घर में मौजूद उसकी विकलांग मां उसको नहीं बचा सकी, तो उसने शोर शराबा मचा दिया. इसके बाद दबंग धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया. नाबालिग छात्रा को आते जाते पीछा कर परेशान किया जाता है.
बीकॉम की है पीड़ित छात्रा
जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र की बीकॉम की नाबलिग छात्रा ने बताया कि पिता स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं और मां विकलांग है. पीड़ित छात्रा का आरोप है जब भी वो घर से निकलती है, तो उसके मोहल्ले में रहने वाला सोनू आते जाते उसका पीछा करता है. इतना ही नहीं चौराहे पर खड़े होकर दोस्तों के साथ उस पर फब्तियां भी कसता है. बीकॉम की नाबालिग छात्रा का आरोप है कि जब वह 13 जून को दोपहर में घर में अकेली थी. तभी सोनू अपने एक साथी के साथ उसके घर में घुस आया और तमंचे के बल पर उसके साथ छेड़छाड़ कर रेप करने का प्रयास किया.