बरेली: उत्तर प्रदेश में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है. ताजा मामला बरेली का है. जहां शिकायती पत्र पर जांच करने पहुंचे दारोगा और सिपाही के साथ दबंग ने अपने परिजनों के साथ मिलकर गाली गलौज कर मारपीट कर दी. वहीं दंबगों ने पुलिस वालों की वर्दी भी फाड़ दी. काफी देर तक चले हंगामे के बाद थाने से पहुंची पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
जिले के थाना कुलड़िया क्षेत्र के गांव सिठौरा के प्रधान पति तुलाराम ने थाने में शिकायत पत्र देकर गांव के ही प्रधान प्रत्याशी रहे हरपाल की शिकायत की थी, जिसकी जांच करने को शुक्रवार को दारोगा सुनील कुमार और उसके साथी सिपाही धर्मेंद्र गांव गए थे. इसके बाद पुलिस टीम ने प्रधान प्रत्याशी रहे हरपाल से उसके खिलाफ दिए गए शिकायती पत्र के बारे में जब बातचीत करना शुरू किया, तो वह आग बबूला हो गया. उसने दारोगा सुनील कुमार और कांस्टेबल धर्मेंद्र के साथ बदतमीजी करना शुरू कर दिया.
दारोगा और सिपाही के साथ मारपीट
दरोगा सुनील कुमार का आरोप है कि हरपाल ने अपने परिवार की महिलाओं और पुरुषों के साथ मिलकर उसके और साथी सिपाही के साथ गाली गलौज कर मारपीट की है. इतना ही नहीं सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए दारोगा सुनील कुमार और उसके साथी सिपाही धर्मेंद्र की वर्दी भी फाड़ दी है.