बदायूं/बरेलीः बरेली केंद्रीय कारागार 2 में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम को मंगलवार को बदायूं की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, इसी जेल में बंद उसके साथी अतिन जफर को रामपुर की जेल में शिफ्ट किया गया है. जेल अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि सद्दाम को अलग बैरक में रखा जाएगा. बता दें कि बरेली एसटीएफ ने 28 सितंबर को नई दिल्ली से 1 लाख के इनामी सद्दाम को गिरफ्तार किया था. बदायूं जेल प्रशासन के लिए सद्दाम सिरदर्द बना गया है. उसकी सुरक्षा के लिये जेल प्रशासन को यहां पुख्ता इंतजाम करने पड़े हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सद्दाम अपने गैंग का जाल न फैला सके इसलिए लिए उसे बदायूं जिला जेल में शिफ्ट किया गया है.
बरेली जेल से सद्दाम को बदायूं जेल में शिफ्ट किया गया. जेल में अवैध रूप से सद्दाम अशरफ गुर्गों के साथ मिलने जाता थाःबता दें कि बरेली की केंद्रीय कारागार दो में माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ लगभग ढाई सालों तक बंद था. इस दौरान उसके गुर्गे जेल में उसे अवैध रूप से मुलाकात कर खाने-पीने का सामान पहुंचाने थे. इतना ही नहीं जेल में बैठकर हत्याओं की साजिश भी रची जाती थी. इस मामले में बरेली के बिथरी चैनपुर थाने में 7 मार्च को एक दारोगा की तरफ से एक मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें आरोप लगाया गया था कि जेल में बंद अशरफ से उसका साला सद्दाम अपने गुर्गों के साथ जेल अधिकारियों और कर्मचारियों की मिला भगत से अवैध रूप से मुलाकात करता है और खाने-पीने का सामान पहुंचना है. इतना ही नहीं मुलाकात के दौरान अभियोजन पक्ष, गवाहों की हत्या की भी साजिश की बात मुकदमे में दर्ज की गई थी.
इसे भी पढ़ें-Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक के भाई अशरफ का साला सद्दाम गिरफ्तार, UP STF ने दिल्ली से दबोचा
बरेली जेल में सद्दाम अपने कई गुर्गों के साथ बंद थाःइसके बाद पुलिस ने केंद्रीय कारागार दो के दो बंदी रक्षक सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. कुछ दिन पहले ही माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम को बरेली एसटीएफ की यूनिट ने दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बरेली की केंद्रीय कारागार दो में माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला सद्दाम अपने कई गुर्गों के साथ जेल में बंद था. सद्दाम को जहां जेल प्रशासन ने हाई सिक्योरिटी बर्क में रखा था. वहीं वह सामान्य वर्ग में शिफ्ट करने की लगातार मांग कर रहा था. सद्दाम जेल प्रशासन के लिए सर दर्द बना हुआ था. बरेली केंद्रीय कारागार दो के वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि सद्दाम को बरेली जेल से बदायूं जिला जेल शिफ्ट किया गया है. जबकि उसके साथी अतिन जफर को बरेली जिला जेल से रामपुर जिला जेल शिफ्ट किया गया है.
बरेली जेल में रची गई थी उमेश पाल हत्याकांड की साजिश
बता दें कि बरेली बरेली जेल में उमेश पाल हत्या कांड की साजिश रची गई थी. जेल में अशरफ से मिलने शूटर आए थे और इन्होंने ही प्रयागराज में जाकर हत्याकांड को अंजाम दिया था. इसके बाद माफिया अतीक और अशरफ की प्रयागराज में शूटरों द्वारा हत्या कर दी गई थी. एसटीएफ लगातार अभी भी गुड्डू बमबाज, अतीक की पत्नी शाइस्ता अशरफ की पत्नी जैनब फात्मा की तलाश में लगी हुई है. इन पर इनाम भी घोषित कर रखा है. गुड्डू बमबाज पर 5 लाख का इनाम एसटीएफ ने रखा हुआ है.
इसे भी पढ़ें-अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला सद्दाम हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया, सुरक्षा बढ़ी