उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर हुआ अटल सेतु का लोकार्पण - अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि

यूपी के बरेली में चौपुला चौराहे पर अटल सेतु का निर्माण हो गया है. आज अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर विधायक राजेश अग्रवाल ने फीता काटकर अटल सेतु का लोकार्पण किया.

चौपुला चौराहे पर अटल सेतु का निर्माण
चौपुला चौराहे पर अटल सेतु का निर्माण

By

Published : Aug 16, 2021, 7:48 PM IST

बरेली: जिले के लोगों को आखिरकार लंबे अरसे के बाद चौपुला चौराहे पर जाम से निजात मिल गई है. चौपुला चौराहे पर अटल सेतु का निर्माण हो गया है. सोमवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, पूर्व वित्त मंत्री और बरेली कैंट से विधायक राजेश अग्रवाल ने फीता काटकर अटल सेतु का लोकार्पण किया.


अटल सेतु का लोकार्पण

बरेली के चौपुला चौराहे पर लोग अक्सर जाम की समस्या से जूझते रहते थे. ये चौराहा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ये शहर के मध्य में है और यहां से बदायूं, दिल्ली, लखनऊ और नैनीताल जाने का रास्ता है, इस वजह से यहां हैवी ट्रैफिक भी रहता था. इसी वजह से इस पुल का निर्माण कराया गया है. पुल बनकर तैयार हो गया तो सोमवार को उसके लोकार्पण के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कैंट विधायक राजेश अग्रवाल के साथ शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व राज्यसभा सासंद को वीरपाल सिंह को भी बुलाया गया था. कार्यक्रम की खास बात ये थी कि यहां हर छोटे-बड़े भाजपा नेता को बुलाया गया था लेकिन, बरेली लोकसभा से सांसद और वरिष्ठ नेता संतोष गंगवार और आंवला लोकसभा से सांसद धर्मेंद्र कश्यप को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया. कार्यक्रम से अधिकारियों ने दूरी बना ली, क्योंकि कार्यक्रम में डीएम, कमिश्नर, सीडीओ समेत सभी अधिकारियों को बुलाया गया था लेकिन, कोई भी अधिकारी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचा था. हवन, पूजन के बाद चौपुला चौराहे पर बने अटल सेतु का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर पुल को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details