उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: रोहिलखंड विश्वविद्यालय में कल से शुरू होगा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन - coronavirus

उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में अब कॉपियों का मूल्यांकन शुरु किया जाएगा. सोमवार को विश्वविद्यालय में पहले कॉमर्स की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा.

रोहिलखंड विश्वविद्यालय
रोहिलखंड विश्वविद्यालय

By

Published : May 17, 2020, 5:15 PM IST

बरेली: महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में अनबन के बीच मूल्यांकन कार्य सोमवार से शुरू होने जा रहा है. रूटा गुट ने कोरोना संक्रमण के दौरान कॉपी जांचने से साफ इनकार किया था. शिक्षकों का कहना है कि उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल प्रोफेसर के घर पर ही पहुंचाए जाएं, जिससे शिक्षकों में संक्रमण फैलने का खतरा कम हो. घर पर ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आसानी से हो सकेगा.

यूनिवर्सिटी ने शिक्षकों से फोन पर बात कर ली है. शिक्षक केंद्र पर आकर मूल्यांकन करने को तैयार हैं. यदि कोई शिक्षक हॉटस्पॉट में रहता है तो उसे मूल्यांकन में शामिल नहीं किया जाएगा. बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन सबसे पहले कॉमर्स की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू कराने जा रहा है. कैंपस में अभी कॉमर्स की करीब 23 हजार उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल हैं. इसके बाद अन्य विषयों की कॉपियों का मूल्यांकन होगा.

लाखों का छात्र-छात्राओं के जारी होने हैं रिजल्ट
मूल्यांकन कार्य के लिए कॉमर्स की उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल रविवार शाम को ही केंद्र पर पहुंच सकेंगे. रविवार को ही केंद्र की साफ सफाई हो रही है और केन्द्र पर सैनिटाइजेशन कराया गया है. शिक्षकों की सुविधा के लिए उचित दूरी पर सीट डाली जा रही है. रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पीवी सिंह (इंचार्ज, कॉमर्स मूल्यांकन केंद्र) ने बताया कि लाखों छात्र-छात्राओं का रिजल्ट जारी होना है. पहले रूटा गुट ने कोरोना संक्रमण के दौरान कॉपी जांचने से साफ इनकार किया था.

शिक्षकों से कर ली गई है बात
शिक्षकों का कहना है कि उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल प्रोफेसरों के घर पर ही पहुंचाए जाएं, लेकिन अब शिक्षक केंद्र पर कॉपिया जांचने को तैयार हैं. हमारी तैयारी पूरी है. मूल्यांकन केंद्र को पूरी तरह सैनिटाइज कराया गया है. शिक्षकों को उचित दूरी पर बैठाकर ही मूल्यांकन का कार्य कराया जाएगा. शिक्षकों से फोन पर बात भी कर ली है. यदि कोई शिक्षक हॉटस्पॉट में रहता है तो उसे मूल्यांकन में शामिल नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details