उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली बार एसोसिएशन का चुनाव: अरविंद कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष, बीपी ध्यानी सचिव चुने गए - up latest news in hindi

बरेली बार एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ. इसमें अरविंद कुमार श्रीवास्तव को अध्यक्ष और बीपी ध्यानी सचिव चुना गया.

bariielly bar association election
bariielly bar association election

By

Published : Dec 21, 2021, 10:06 PM IST

बरेली: बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना मंगलवार को पूरी हो गयी. इसमें अरविंद कुमार श्रीवास्तव को अध्यक्ष और बीपी ध्यानी सचिव चुना गया. चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशियों का साथी अधिवक्ताओं ने फूल मालाएं पहनायीं. उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाई. विजेता प्रत्याशियों ने सभी अधिवक्ताओं को धन्यवाद दिया.

बरेली बार एसोसिएशन चुनाव के बाद जीत का जश्न
बरेली बार एसोसिएशन का चुनाव सोमवार को हो गया था. मंगलवार को सुबह 10 बजे से मतगणना पूरी हो गयी. इसके बाद सभी चुनाव परिणाम घोषित किये गये. सभी विजेता प्रत्याशियों को चुनाव अधिकारियों ने जीत का प्रमाण पत्र दिया.


चुनाव शांति पूर्वक सम्पन कराने के लिये पुलिस के साथ पीएसी की कई कंपनियों को लगाया गया था. सुबह से ही प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना स्थल पर डटे दिखे. चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने अपने प्रतिद्वंदी अनिल कुमार द्विवेदी को 148 मतों से हरा दिया. अरविंद कुमार श्रीवास्तव को 752 वोट मिले थे. वहीं अनिल द्विवेदी को 604 वोट मिले थे.

बरेली बार एसोसिएशन चुनाव के बाद जीत का जश्न
सचिव पद के लिए बीपी ध्यानी ने शशिकांत तिवारी को 738 मतों से हराकर दोबारा सचिव पद की कुर्सी पर कब्जा कर लिया. बीपी ध्यानी को 1083 वोट मिले थे और वहीं उनका मुकाबला कर रहे शशिकांत तिवारी को 345 वोट मिले हैं.कोषाध्यक्ष पद के लिए दीपक पांडे ने अपने प्रतिद्वंदी जयपाल सिंह को 52 वोटों से हरा दिया. संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए अजय प्रकाश शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी रूपेश कुमार को 159 वोट से हरा दिया. संयुक्त सचिव प्रकाशन पद के लिए राकेश बाबू आर्य ने अपने प्रतिद्वंदी अमर सिंह को 201 वोट से हराया.

संयुक्त सचिव प्रशासन पद के लिए ओम जय मृत्युंजय मिश्रा ने निशा को 139 वोट से हरा दिया. कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए ललित कुमार सिंह ने अनुज कुमार गंगवार को 217 वोट से हराया. उपाध्यक्ष पद के लिए अमित कुमार सिंह ने विजयपाल को 100 वोट से हरा दिया. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए उदय वीर सिंह ने 358 वोट से विजय कुमार शर्मा को हराया.

ये भी पढ़ें- वरुण गांधी का DM को पत्र, कहाः व्यापारियों पर दबाव डालकर आयोजन के लिए चंदा लेना प्रायोजित भ्रष्टाचार


बरेली बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने पहले भी अधिवक्ताओं के हित में काम किया है. मैं अधिवक्ता साथियों के साथ सदैव कंधे से कंधा मिलाकर, उनके हित में काम करूंगा. वहीं सचिव वीपी ध्यानी ने कहा कि मैंने अधिवक्ताओं के हितों में हमेशा काम किया है और आगे भी करता रहूंगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details