बरेली:श्री राममूर्ति स्मारक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें चित्रकारों ने खूबसूरत कलाकृतियों को प्रदर्शित किया. शनिवार से शुरू हुआ यह कार्यक्रम दो दिनों तक चला. इसका मकसद कलाकारों के हुनर को बढ़ावा देना और लोगों में चित्रकला के प्रति उत्साह प्रकट करना है.
एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन श्रीदेव मूर्ति ने बताया कि रिद्धिमा की स्थापना का उद्देश्य कला प्रेमियों को एक बेहतर मंच प्रदान करना है. इसके लिए यह दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में चित्रकारों के चित्रों में उमंग, उल्लास और संस्कृति का समावेश देखने को मिला.
यह भी पढ़ें: Lucknow University : बीए, बीएससी, बी.कॉम का परीक्षा कार्यक्रम जारी, सवा लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
रिद्धिमा में पिछले वर्ष भी चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ था. यह प्रदर्शनी लगाने का दूसरा साल है. कलाकारों ने कहा कि किसी भी चित्रकार द्वारा बनाई गई चित्रकला उसके हुनर का प्रदर्शन तो करती ही है. साथ ही चित्रों के माध्यम से समाज में फैली बुराइयों को मिटा देते हैं. इससे समाज के लोगों में अच्छा मैसेज जाता है. तीनों चित्रकार आशीष अग्रवाल, विनीता सक्सेना और शैल मित्तल देश के अनेक स्थानों पर अपनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगा चुके हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप