हरदोई:कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा है. हरदोई जिले में तीसरे चरण में पुलिस और प्रशासन ने दो कस्बों को सील कर दिया है. इन कस्बों के 15 हजार घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम थर्मल स्क्रीनिंग कर रही हैं. इसके साथ ही कस्बों के सभी घरों को सैनिटाइज कराया जाएगा.
दरअसल, जिला प्रशासन ने सघन आबादी वाले इलाकों को चिन्हित किया है. जिला प्रशासन और पुलिस ने जिले के कस्बा संडीला और गोपामऊ कस्बे को पूर्णतया सील कर दिया है. आगामी 3 दिनों तक यह दोनों कस्बे पूरी तरह से सील रहेंगे और कस्बों की सारी दुकानें बंद रहेंगी. पुलिस ने कस्बों में बैरिकेडिंग कर दी है और स्वास्थ्य विभाग की 52 टीम 15000 घरों में लगातार थर्मल स्क्रीनिंग करने में जुटी हैं. साथ ही दोनों कस्बों के सभी घरों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. ऐसा कर सक्रमितों की खोज की जा रही है.