बरेली: जनपद के मीरगंज इलाके कई गांवों के तकरीबन 150 मजदूर अभी भी हिमाचल प्रदेश के कई जगहों पर फंसे हुए हैं. उन्हें अब तो लाॅकडाउन के कारण मजदूरी करने को भी नहीं मिल रही है. एक माह तक का समय बिताने के बाद वह सभी अपने घरों को वापस लौटने के लिए प्रदेश सरकार से आस लगाए हुए हैं.
तहसील मीरगंज के खादर इलाके के गांव सिरोधी अंगदपुर के ही तकरीबन 150 मजदूर ऐसे हैं, जो हिमाचल प्रदेश में फंसे हुए हैं. मीरगंज के गांव सिरोधी अंगदपुर निवासी रवि प्रकाश, विकास, अमर सिंह, सुन्दर लाल, नरेश कुमार, गनेशी लाल, भंवर कली आदि ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ हिमाचल के बनखंडी जिला कांगडा में फंसे हुए हैं.