उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जागेश्वर धाम में BJP सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने खोया आपा, मंदिर परिसर में दी गालियां - Aonla MP Dharmendra Kashyap abused in Jageshwar temple of Almora

बरेली के आंवला लोकसभा सीटे से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने जागेश्वर मंदिर परिसर में दबंगई दिखाई. उनकी दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो मंदिर परिसर में गालियां देते नजर आ रहे हैं.

आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप की बदसलूकी.
आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप की बदसलूकी.

By

Published : Jul 31, 2021, 11:01 PM IST

अल्मोड़ा: बरेली के आंवला संसदीय सीट से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप शनिवार को अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर मंदिर पहुंचे. शाम को दर्शन के दौरान सांसद धर्मेंद्र कश्यप दबंगई पर उतर आए. आरोप है कि मंदिर बंद होने के समय उन्होंने परिसर में जाने की कोशिश की. प्रबंधक के मना करने पर सांसद गाली-गलौज पर उतर आए. सांसद के मंदिर के अंदर दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र कश्यप अक्सर जागेश्वर मंदिर आते हैं. उनके व्यवहार को लेकर पहले भी शिकायत आती रहीं हैं, लेकिन आज हुई घटना बड़ी बताई जा रही है. इधर, जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति (ट्रस्ट) के उपाध्यक्ष गोविंद गोपाल ने कहा कि मंदिर परिसर भक्ति के लिए है और यहां शांतिपूर्ण माहौल बना रहना चाहिए.

आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप की बदसलूकी.

पढे़ं-Tokyo Olympics 2020: हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया के घर बधाई देने पहुंच रहे लोग

उन्होंने कहा कि सांसद होने का दावा करने वाले व्यक्ति का ऐसा व्यवहार नहीं हो सकता. हमें शैव धर्म से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. तांडव भगवान शिव का ही विशेषाधिकार है. भक्त को इतना विनम्र होना चाहिए कि वह उनका आशीर्वाद स्वीकार कर सके. कोई भी मंदिर के कर्मचारियों को आतंकित नहीं कर सकता. इस मामले में प्रबंधक भगवान भट्ट का पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नहीं उठा.

पढे़ं-पिता के अरमानों को पंख...वंदना ने ऐसा कारनामा किया, जो भारतीय विमेन्स हॉकी की हिस्ट्री में कभी नहीं हुआ

वहीं, एसडीएम भनोली मोनिका ने कहा है मंदिर परिसर में हुए वाक्ये की प्रारंभिक जानकारी मिली है. इस मामले में प्रबंधक से लिखित तौर पर ब्यौरा मांगा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details