उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: बढ़ते अपराधों को देखते हुए फिर से एक्टिव हुआ एंटी रोमियो स्क्वाड

उत्तर प्रदेश के बरेली में एंटी रोमियो स्क्वाड को फिर से एक्टिव कर दिया गया है. इस दौरान कई जगह चेकिंग अभियान चलाया गया और पूछताछ की गई.

By

Published : Dec 13, 2019, 9:21 AM IST

etv bharat
एंटी रोमियो एस्कॉर्ट एक्टिव.

बरेली: महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को देखते हुए बरेली में एंटी रोमियो स्क्वाड को फिर से एक्टिव कर दिया गया. इस टीम में सीओ फर्स्ट के साथ खुद एसपी सिटी मौजूद रहे. उन्होंने कॉलेज, ऑफिस, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन समेत कई जगह पर चेकिंग अभियान चलाया.

इस दौरान उन्होंने वहां खड़े लड़कों से भी पूछताछ की, साथ ही गार्डन में घूम रहे लड़कों से भी पूछताछ की. उनका कहना था कि हमारा मकसद महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को कम करना है ताकि शहर के अंदर महिलाएं सुरक्षित रह सकें.

जानकारी देते एसपी सिटी.

एंटी रोमियो एस्कॉर्ट एक्टिव

  • महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को देखते हुए बरेली में एंटी रोमियो स्क्वाड को फिर से एक्टिव कर दिया गया.
  • सीओ फर्स्ट के साथ एसपी सिटी ने कॉलेज, ऑफिस, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन समेत कई जगह पर चेकिंग अभियान चलाया.
  • महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर जब एक छात्रा से बात की गई तो छात्रा का कहना था कि हम रास्ते से आते हैं तो कभी हमें पुलिस दिखाई दे जाती है तो कभी नहीं.
  • कॉलेज में भी कभी कभार पुलिस जाती है, लेकिन हमें हमेशा डर रहता है कि कोई हमारे साथ बदतमीजी या छेड़छाड़ न कर दे.
  • जिस तरह से महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ते जा रहे हैं, उससे हमारे दिमाग में डर बैठ गया है.
  • छात्रा ने कहा कि हमको लगता है कि देश के अंदर महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details