बरेली:जनपद में एंटी करप्शन की टीम ने रोडवेज के बड़े बाबू (क्लर्क) को 10000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. बाबू एक बस मालिक से बस के अनुबंध का नवीनीकरण करने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था. जिससे परेशान होकर बस मालिक ने एंटी करप्शन विभाग में मामले की शिकायत की थी. जिसके बाद टीम ने गुरुवार को क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में तैनात बड़े बाबू जगमोहन यादव को गिरफ्तार किया.
शाहजहांपुर के रहने वाले शाहनवाज खान उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में अपनी बसों को अनुबंध पर चलवाते हैं. शाहनवाज खान की एक बस का अनुबंध समाप्त हो रहा था. जो बस रोडवेज में बरेली, शाहजहांपुर से फर्रुखाबाद तक चलती है. इसी बस का रोडवेज से अनुबंध का नवीनीकरण कराने के लिए शाहनवाज खान की तरफ से फरवरी में क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में तैनात बड़े बाबू जगमोहन यादव प्रार्थना पत्र दिया था.
लेकिन, रोडवेज के बड़े बाबू अनुबंध का नवीनीकरण करने के बदले 10000 की रिश्वत की मांग कर रहा था. रिश्वत नहीं देने पर बस का अनुबंध नवीनीकरण नहीं कर रहा था. बड़े बाबू जगमोहन के द्वारा बार-बार रिश्वत मांगने से परेशान होकर बस मालिक शाहनवाज खान ने बरेली एंटी करप्शन टीम से शिकायत की. जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने अपने स्तर से पूरे मामले की जांच की. जांच में मामला सही पाए जाने के बाद बड़े बाबू जगमोहन यादव को रंगे हाथों दस हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार करने की योजना बनाई.