बरेली:एसएसपी शैलेश पांडेय के निर्देशन में कुख्यात अपराधियों और गोकशी की घटना की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा चला है. इस अभियान के तहत भोजीपुरा इलाके में शुक्रवार देर रात को पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि भोजीपुरा के मुरारपुर जंगल में गो तस्कर बड़ी संख्या में गोवंशों को मारने जा रहे हैं. इसके बाद एसएचओ भोजीपुरा मनोज त्यागी व चौकी प्रभारी धौराटांडा जयपाल सिंह फोर्स लेकर मुरारपुर के जंगल पहुंचे. बदमाशों को जैसे ही इसकी भनक लगी गो तस्करों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस टीम ने पेड़ों की आड़ लेकर खुद को बचाया और जवाबी फायरिंग करते हुए मुख्य पशु तस्कर बड़े उर्फ नदीम कुरैशी निवासी अलीनगर थाना भोजीपुरा को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.
बड़े उर्फ नदीम कुरैशी पुलिस की गोली से घायल हो गया. वहीं उसका साथी ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया. फरार साथी के बारे में बड़े उर्फ नदीम कुरैशी ने बताया कि आरिफ पुत्र लईक मौके से भागा है, जो उसके गांव अलीनगर का ही रहने वाला है, जो पशु तस्करी के धंधे में उसके साथ रहता है.
एसएचओ भोजीपुरा मनोज त्यागी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी धौराटांडा जयपाल सिंह व सब इंस्पेक्टर सुभाष यादव, उप निरीक्षक जयपाल सिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार, सुआरभ कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी इस ऑपरेशन में शामिल रहे. मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल बड़े उर्फ नदीम कुरैशी को आनन-फानन में भोजीपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसएचओ ने दी जानकारी
एसएचओ मनोज त्यागी ने बताया कि इस मुठभेड़ में पशु तस्कर बड़े उर्फ नदीम कुरैशी के कब्जे से 2 गोवंश, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस बरामद करने के साथ ही पशुओं के वध करने के उपकरण भारी मात्रा में बरामद हुए हैं. नदीम कुरैशी के फरार साथी की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं.