उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पैगम्बर मोहम्मद पर अभद्र टिप्पणी करने वाला कथित हिंदू रक्षा दल का नेता गिरफ्तार - Alleged Hindu Raksha Dal

पैगम्बर मोहम्मद पर अभद्र टिप्पणी करके माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी खुद को हिंदू रक्षा दल का नेता बताता है.

कथित हिंदू रक्षा दल का नेता गिरफ्तार
कथित हिंदू रक्षा दल का नेता गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2022, 7:40 PM IST

बरेली :जिले में पुलिस ने पैगम्बर मोहम्मद पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को देवल उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी गुड्डू को भोजीपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ये है मामला :
बरेली जनपद के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के धौंराटांडा कस्बा निवासी प्रदीप देवल उर्फ गुड्डू खुद को हिंदू रक्षा दल का नेता बताता है. प्रदीप उर्फ गुड्डू ने फेसबुक पर पैगम्बर मुहम्मद पर अभद्र टिप्पणी करके माहौल खराब करने की कोशिश की थी. मामला संज्ञान में आने के बाद भोजीपुरा थाना पुलिस ने तत्काल प्रभाव से छानबीन शुरू कर दी. भोजीपुर थाना पुलिस ने धौंराटांडा चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार को इस मामले की जांच सौंपी थी.

भोजीपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी प्रदीप देवल उर्फ गुड्डू पर कई धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

इसे पढ़ें- नूपुर शर्मा के समर्थन में युवाओं ने निकाला मार्च, मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details