उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुज़ुर्ग की टूटी कमर, पुलिस पर पिटाई का आरोप - एसएसपी रोहित सिंह सजवाण

बरेली जिले में पुलिस पर बुजुर्ग को पीटने का आरोप लगा है. बुजुर्ग का कहना है कि पुलिस की पिटाई से उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है. वहीं एसएसपी ने इन आरोपों का खंडन किया है.

allegation against police to beat elderly in bareilly
बुज़ुर्ग की टूटी कमर.

By

Published : Feb 26, 2021, 9:38 PM IST

बरेली : थाना शेरगढ़ के सिसई गांव में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग प्राइमरी स्कूल के पीछे बने मकान में जुआ खेल रहे हैं. सादी वर्दी में पुलिस ने उस मकान में छापा मारकर गांव के 7 लोगों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए पकड़ लिया. उसी वक्त गांव के ही 60 वर्षीय लईक अहमद अपनी बकरियों के लिए चारा लेने खेत पर जा रहे थे कि पुलिस वालों ने उन्हें भी जुआरी समझ कर पकड़ लिया. लईक का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई.

पुलिस पर पिटाई का आरोप.
दरअसल, शेरगढ़ के सिसई गांव रहने वाले लईक अहमद का आरोप है कि पुलिस जुआरियों को पकड़ने के लिए गांव में आई थी. पुलिस ने गांव के ही कुछ लोगों को पकड़ा था. वह अपनी बकरियों के लिए चारा लेने खेत पर जा रहे थे. तभी पुलिस ने उनको पीछे से पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई. उनका कहना है कि वह बिस्तर से उठ भी नहीं पा रहे हैं.

बरेली में बंदरों के आतंक से लोग परेशान

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि पुलिस पर दबाब बनाने के लिए उसने ये आरोप लगाया है. न ही इसको पुलिस द्वारा पकड़ा गया, न ही ये जुआ में शामिल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details