उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर तंज, कहा- 'बदले की भावना से कर रही है काम' - bareilly news

उत्तर प्रदेश के बरेली में सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दिवंगत विधायक सियाराम सागर को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे. वहां जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि सरकार बदले की भावना से काम करते हुए आजम खां पर मुकदमे लिख रही है.

दिवंगत विधायक सियाराम सागर को श्रद्धांजलि देते अखिलेश यादव.

By

Published : Sep 14, 2019, 12:00 AM IST

बरेली: जिले में सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने संबोधन के दौरान भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब भाजपा 'वन नेशन वन इलेक्शन' की बात करती है और कश्मीर से 370 हटाती है तो जिन राज्यों में 371 लगी है उसका विरोध क्यों नहीं करती. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार बदले की भावना से काम करते हुए आजम खां पर मुकदमे लिख रही है.

दिवंगत विधायक सियाराम सागर को श्रद्धांजलि देते अखिलेश यादव.

दिवंगत विधायक सियाराम सागर को दी श्रद्धांजलि

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष फतेहपुर के दिवंगत विधायक सियाराम सागर के घर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. उनके घर के बाहर बने मंच पर अखिलेश ने एक छोटी सी जनसभा को संबोधित किया. इसमें बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार ने बदले की राजनीति शुरू कर दी है. बकरी चोरी के मुकदमे आजम खान पर लिखे जा रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि सरकार दोहरी चाल चल रही है.

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर किया बड़ा हमला

भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब भाजपा वन नेशन वन इलेक्शन की बात करती है. भाजपा ने कश्मीर से 370 हटाया है तो जिन राज्यों में 371 लगा है उसका विरोध क्यों नहीं करती.

अखिलेश यादव ने किया एफडीआई का विरोध
वहीं एफडीआई का विरोध करते हुए कहा कि एफडीआई के आने से सबकुछ विदेशी आ जायेगा भारत में कुछ नही बचेगा.
उन्होनें भाजपा पर निशाना साधते हुए चिन्मयानंद का नाम लिए बगैर कहा कि आप लोग तो शाहजहांपुर और रामपुर के बीच में है तो आप लोग सब कुछ जानते है. सरकार एक को बचाने का काम कर रही है और एक को फंसाने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details