बरेली : इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान पर अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनता से गठबंधन के दोनों प्रत्याशियों को वोट देकर जिताने की अपील की. साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने झाड़ू लगाया तो सब ने झाड़ू लगाया. मगर बरेली का कूड़ा खत्म नहीं हुआ और न ही इनके बनवाए शौचालय में पानी है.
बोले अखिलेश यादव, 'पीएम के झाड़ू लगाने पर भी साफ नहीं हुई बरेली' - बरेली न्यूज
जिले के इस्लामिया इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान के लेकर कहा कि पीएम के साथ लोगों ने भी झाड़ू लगाया, लेकिन बरेली का कूड़ा खत्म नहीं हुआ.
बरेली में गुरुवार को अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि हमने सुना बाबाजी मुख्यमंत्री ने बोला था कि भ्रष्टाचार और बेरोजगारी खत्म हुई है और अपनी उपलब्धियां बता रहे थे. बाबा मुख्यमंत्री की आंखें धुंधला गई हैं. उनकी आंखें कमजोर हो गईं हैं. उनका इलाज कराइए क्योंकि उनके विकास कार्य मुझे दिखाई नहीं दे रहे हैं.
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि हमने सुना है बरेली स्मार्ट सिटी में है पर यहां की सड़कों पर भैस चलती है. आगे उन्होंने बरेली के सांसद संतोष गंगवार पर निशाना साधते हुए कहा उन्होंने अपनी बिरादरी को धोखा दिया है. उन्होंने दो शपथ ली हुई है लेकिन भूल जाते हैं कि संविधान से कब चलना है और आरएसएस की शपथ से कब चलना है.