बरेलीः जनपद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad ) ने छात्रा सम्मेलन प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी (Education Minister Gulabo Devi) मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची. उन्होंने छात्राओं को अपने कैरियर बनाने के लिए अधिक से अधिक मेहनत करने को प्रेरित किया. वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार के बोर्ड एग्जाम में पूरी सत्यता के साथ एग्जाम कराए जाएंगे. जो कोई लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग में अभी तक स्वेटर ना बंटने के सवाल पर जांच कराने की बात कही है.
शहर के एक कमेटी हाल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें बरेली के विभिन्न कॉलेजों से सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गुलाबो देवी भी मौजूद रही. कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं से संवाद कर उन्हें प्रेरित किया. माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस वक्त तो बहुत सारी सुविधाएं हैं, पर जब 65 वर्ष पूर्व उन्होंने पढ़ाई की थी. तब उनके मोहल्ले में भी लाइट नहीं थी. ढिबरी से पढ़ाई कर कामयाबी हासिल की थी. इतना ही नहीं उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करने के कई मंत्र भी दिए. मंत्री गुलाबो देवी ने कहा कि महिलाएं और छात्राएं अपने आप को किसी से कम न समझें. मोबाइल को छोड़कर कैरियर बनाने के लिए पढ़ाई में लग जाएं.