बरेली: जिले में नवनिर्मित हवाई अड्डे से सोमवार से उड़ानों का संचालन शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री सन्तोष गंगवार और प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल नन्दी इस दौरान हवाई अड्डे पर स्वयं मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने यात्रियों का अभिनन्दन भी किया. ईटीवी भारत ने उड़ान के पहले दिन यात्रियों से उनके मन की बात जानी.
बरेली एयरपोर्ट से हवाई यात्रा की हुई शुरूआत बरेली में हुई हवाई यात्रा की शुरुआत
केंद्रीय मंत्री सन्तोष गंगवार के संसदीय क्षेत्र बरेली में करीब 2 दशक से भी अधिक समय से हवाई अड्डे की मांग हो रही थी. अब बरेली प्रदेश का 8वां ऐसा शहर बन गया है, जहां से हवाई यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. सोमवार को बरेली के नवनिर्मित एयरपोर्ट को आमजन के लिए चालू कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले का बरेलीवासी स्वागत कर रहे हैं.
जिले के उद्यमियों से लेकर हर वर्ग के लोग बरेली के हवाई मार्ग से जुड़ने से खुश हैं. व्यापरियों का कहना है कि उनके लिए अब दिल्ली दूर नहीं रहेगी. बरेली मेडिकल के क्षेत्र में भी जाना जाता है, इसलिए भी यह अहम है. देश के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉक्टर एम एस वासु ने कहा कि उनके पास लंदन तक के मरीज आते हैं, जिन्हें काफी परेशानी होती थी लेकिन, अब मरीज आसानी से उपचार के लिए दिल्ली से बरेली पहुंच सकेंगे.
समय की होगी बचत
वरिष्ठ युवा पत्रकार आशीष गुप्ता ने कहा कि काफी लंबे समय से यहां से हवाई यात्रा की शुरुआत के लिए तमाम जतन हुए लेकिन, कभी कुछ तकनीकी पेंच तो कभी कोई और कारण ऐसा रहा जिससे इस दिन को आने में इतना समय लग गया. आशीष कहते हैं कि अब बरेली से हवाई यात्रा के बाद उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा. वहीं 6 से 8 घण्टे का जो दिल्ली पहुंचने में समय लगता था अब वह यात्रा भी आसान हो जाएगी.