बरेली: लॉकडाउन के दौरान हुए घाटे की भरपाई के लिए विमानन कंपनियों ने हवाई किराए में 30 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. ऐसे में मुंबई और दिल्ली के टिकट काफी महंगे हो गए हैं. किराया बढ़ाने के पीछे विमानन कंपनियों ने तर्क दिया है कि मार्च माह में विमानों के ईंधन की दरें भी बढ़ गई हैं और लॉकडाउन में काफी दिनों तक विमानों का संचालन भी प्रभावित रहा है, जिसके चलते काफी घाटा हुआ है, इसीलिए किराए में इजाफा किया गया है. वहीं दूसरी तरफ बरेली एयरपोर्ट से मुंबई के लिए गुरुवार को हवाई यात्रा की शुरुआत कर दी गई है. बरेली से अब मुम्बई को भी हवाई पट्टी के जरिए जोड़ दिया गया है. पहले बरेली से दिल्ली के लिए हवाई यात्रा संचालित थी. लगातार एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं हवाई सेवाएं शुरु की जा रही हैं, लेकिन जब किराया ही सस्ता नहीं होगा तो ऐसे में हवाई चप्पल पहनने वाला भी कैसे हवाई यात्रा कर पाएगा. हालांकि इस मौके पर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बतौर मुख्य अतिथि एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और ईटीवी भारत से बात की.
प्रदेश में अब 8 एयरपोर्ट
इस मौके पर नंदगोपाल नन्दी ने बरेली वासियों को बधाई दी. उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की सरहाना करते हुए कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई है तब से जनहित में तमाम कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि सब उड़ें सब जुड़ें उड़े देश का आम आदमी. उन्होंने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई यात्रा कर सके इस दिशा में सरकार दृढ़ संकल्पित होकर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प है कि प्रदेश के हर मण्डल मुख्यालय का आम आदमी प्रदेश की राजधानी से जुड़े, इसके लिए हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम सत्ता में आए तब सिर्फ दो एयरपोर्ट थे, जबकि अब 8 एयरपोर्ट हैं और 72 से ज्यादा शहरों को हम जोड़ रहे हैं.
बरेली से मुंबई हवाई यात्रा शुरु बीएसपी में सिर्फ अपनी तिजोरी भरी गई नंदगोपाल गुप्ता उर्फ नंदी ने बताया कि 14 अगस्त से बरेली से बंगलुरू के लिए भी हवाई यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. उन्होंने कहा कि जगजाहिर है कि बीएसपी सरकार में उन्हें सिर्फ अपनी तिजोरी भरने से मतलब था, जबकि सपा शासनकाल में भी लूट और गुंडों से ही सरकार को मतलब था. उन्होंने कहा कि आज जो विकास दिखाई दे रहा है इसकी अहम वजह ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 130 करोड़ देशवासी अपना परिवार मानते हैं. नन्दी ने कहा कि सीएम योगी 24 करोड़ लोगों को अपना परिवार समझकर काम कर रहे हैं. नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि चित्रकूट में एयरपोर्ट बना लिया है, आजमगढ में एयरपोर्ट बन चुका है, मुरादाबाद में एयरपोर्ट बन चुका है, अलीगढ़ में एयरपोर्ट बन चुका है, कुशीनगर में एयरपोर्ट बनकर तैयार है. उन्होंने बताया कि खुशी इस बात की भी है कि यूपी भारत का पहला ऐसा राज्य है जहां 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं, जो कि आगामी वर्षों में शुरू हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-विमानों के किराए में 30 फीसदी तक का इजाफा, जानिए अब कितने में मिलेगा टिकट
अब 2-3 महीने पहले भी नहीं कम मिलेंगे रेट
बता दें कि विमानन कंपनियों के अधिकारियों के मुताबिक मार्च माह में विमानों का ईंधन भी महंगा हो गया है. ईंधन महंगा होने से किराए में 5 फीसदी की बढ़ोतरी निचले प्राइस बैंड में करनी पड़ी है. किराए पर इसका असर भी नजर आ रहा है और फरवरी माह में लिए गए फैसले के मुताबिक लागू किए गए किराए से दरें और भी महंगी हुई हैं. विमानन कंपनियों ने विमानों के किराए की सीमा भी अब तय कर दी है. इसके बाद एयरलाइंस यात्रियों को लुभाने के लिए कोई ऑफर भी दे नहीं सकेंगे. पहले दो से तीन माह पहले एयर टिकट बुक कराने पर काफी कम रेट पर टिकट मिल जाता था. दिल्ली का डेढ़ हजार तो मुंबई तक 3000 हजार तक में यात्री सफर कर लेते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. अब दिल्ली का ही किराया 3000 रुपये से नीचे नहीं होगा और मुंबई का 6000 रुपये से नीचे आना मुश्किल होगा.