उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AIMIM कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर किया प्रदर्शन - बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

बरेली में AIMIM के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर केंद्र सरकार और बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मौके पर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च भी निकाला.

प्रदर्शन करते AIMIM.
प्रदर्शन करते AIMIM.

By

Published : Mar 1, 2021, 5:14 PM IST

बरेलीः AIMIM के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मौके पर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च भी निकाला. जीएसटी के दायरे में डीजल, पेट्रोल और गैस को लाने की मांग करते हुए कीमतों को कम करने की मांग की गई.

प्रदर्शन करते AIMIM कार्यकर्ता.

पेट्रोल, डीजल और गैस की बढ़ी कीमतों को लेकर ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसिलमीन ने सोमवार को बरेली में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मौके पर जिला मुख्यालय तक कार्यकर्ताओं ने शहर के दामोदर पार्क से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला.

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पार्टी जिलाध्यक्ष मोहम्म्द असलम ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चौपट हो चुकी है. गांव शहर में लूटपाट खुलेआम हो रही है. इतना ही नहीं पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए गए. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details