उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा ही नहीं सपा, बसपा और कांग्रेस पर भी जमकर बरसे ओवैसी, जानें कैसे मारे जुबानी तीर

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी बरेली में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वो भाजपा सरकार के साथ मुसलमानों की हितैषी माने जाने वाले दलों पर भी जमकर बरसे. असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों को सत्ता में अपनी भागीदारी पाने की बात कही.

बरेली में असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा
बरेली में असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा

By

Published : Jan 6, 2022, 8:55 PM IST

बरेली: एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को बरेली में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी भाजपा सरकार के साथ मुसलमानों की हितैषी माने जाने वाले दलों पर भी जमकर बरसे. सीएम योगी पर जुबानी हमला बोलते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव को भी आड़े हाथो लिया. इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. वहीं इस दौरान उन्होंने मुसलमानों को सत्ता में अपनी भागीदारी पाने की बात कही.

गौरतलब है कि बरेली के मेथोडेक्स इंटर कॉलेज के मैदान में एआईएमआईएम की तरफ से जनसभा का आयोजन किया गया था. जनसभा को संबोधित करने एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे थे. यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं सच्चाई बयान करता हूं तो बहुत से लोगों के पेट में दर्द शुरू हो जाता है. मगर यह सच्चाई है कि उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के वोट की कोई अहमियत नहीं है. बीजेपी को आपके वोट की जरूरत नहीं है और सपा, बसपा व कांग्रेस को लगता है कि मियां हमको छोड़कर कहां जाएंगे, हम तो इनके चौधरी हैं और हम ही तो इनको बचाते हैं.

जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुलायम सिंह ने सदन में इच्छा जाहिर की थी कि पीएम मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें, अब बताइये कि बीजेपी की बी-टीम के तौर पर कौन काम कर रहा है. सपा, बसपा व कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि लोग बोलेंगे कि इतनी देर में पीएम मोदी व सीएम योगी को कुछ नहीं बोला. क्यों बोलें जब सब एक जैसे हो. इसके बाद उन्होंने कहा कि अब हमको डराकर वोट हासिल नहीं कर सकते. न हम पीएम मोदी से डरेंगे और न सीएम योगी से. न ही अखिलेश की चिकनी-चुपड़ी बातों में आएंगे और न ही बूढ़ी कांग्रेस के झांसे में जिसने हमेशा हमें धोखा दिया है.

बरेली में असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा

यह भी पढ़ें-मोदी-योगी के जाने की चिंता न करें ओवैसी, वो यूपी में हैं यहां उन्हें कौन बचाएगा इसकी चिंता करें : संगीत सोम

असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ हिंदुत्व के नाम पर चुनाव लड़ती है. बीजेपी मुसलमानों को डराकर सत्ता हासिल करना चाहती है. बीजेपी के पास डेवलपमेंट के नाम पर कुछ नहीं है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि बीजेपी की हार हो और दोबारा बीजेपी की सरकार न बने. उत्तर प्रदेश के 2022 के विधानसभा चुनाव में मुसलमानों की भागीदारी वाली सरकार बने. मुसलमानों की हिस्सेदारी की बात करने वाली पार्टी के विधायक बनकर विधानसभा में आएं.
बरेली में असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details