बरेली :उत्तर प्रदेश के बरेली में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने बरेली की बिथरी विधानसभा सीट से हिस्ट्रीशीटर तौफीक को चुनावी मैदान में उतारा दिया है. एआईएमआईएम के बिथरी विधानसभा के उम्मीदवार तौफीक पर बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाने सहित राजस्थान में भी कई मुकदमे दर्ज हैं.
फतेहगंज पूर्वी थाने से वह हिस्ट्रीशीटर भी है. एआईएमआईएम का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद तौफीक ने कहा कि बिथरी विधानसभा क्षेत्र में हैदराबाद के विकास की तर्ज पर विकास कराया जाएगा. अपने ऊपर दर्ज मुकदमों को राजनीतिक करार दिया.
बरेली की बिथरी विधानसभा सीट पर एआईएमआईएम ने तौफीक को अपना उम्मीदवार बनाया है. तौफीक बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी के नगरिया कला गांव के हैं. वर्तमान में बारादरी थाना क्षेत्र के पशुपति विहार कॉलोनी में रहते हैं.
एआईएमआईएम ने बिथरी विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा हिस्ट्रीशीटर तौफीक पर 2008 से 2019 तक नौ मुकदमे दर्ज किए गए जिनमें से अधिकतर फतेहगंज पूर्वी थाने में ही दर्ज हैं जबकि 2 मुकदमें राजस्थान में भी दर्ज किए गए हैं. तौफीक पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज होने के बाद बरेली की फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने 2021 में हिस्ट्रीशीटर खोल दी जिसका नंबर 09/ए है.
तौफीक इससे पहले बहुजन समाज पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जुड़े. कुछ दिन पूर्व ही बहुजन समाजवादी पार्टी को छोड़कर एआईएमआईएम को ज्वाइन किया. इसके बाद पार्टी ने उसे उम्मीदवार बना कर मैदान में खड़ा कर दिया.
यह भी पढ़ें :दिल्ली मॉडल पर लड़ा जाएगा उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव : कृष्णा भारद्वाज
ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बात करते हुए तौफीक ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमों को राजनीतिक और फर्जी करार दिया. साथ ही पर्सनल रंजिश में हिस्ट्रीशीटर बनाने का आरोप लगाया. तौफीक ने कहा कि उसके ऊपर राजनीतिक और टारगेट करके मुकदमे दर्ज कराए गए. एक इंस्पेक्टर से तू-तू मैं-मैं हुई और उन्होंने धमकी दी. इसके बाद उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई. वहीं, जो राजस्थान में मुकदमे दर्ज करने की बात कही जा रही है, उसमें उसे क्लीन चिट मिल चुकी है.
वहीं, चुनावी मुद्दों पर तौफीक ने कहा कि उनकी पार्टी और वह हैदराबाद में जिस तरह से शिक्षा, अस्पताल और अन्य विकास हुए हैं, उन्हीं की तर्ज पर और उन्हीं मुद्दों पर बरेली में भी चुनाव लड़ेंगे. हैदराबाद पैटर्न की तरह यहां भी काम किया जाएगा. यही नहीं, तौफीक ने कहा कि वह गांव के रहने वाले हैं. गांव के लोगों की परेशानी को अच्छे से जानते हैं. कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह ज्यादा से ज्यादा आम लोगों के बीच रहने की कोशिश करेंगे.