उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने आप और कांग्रेस पर बोला हमला, चोरी के बाद सीनाजोरी भी - बरेली की खबरें

बरेली के पशु अनुसंधान केंद्र में आयोजित दीक्षांत समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आप पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा. साथ ही पशुपालन को देश की ग्रोथ में योगदान बताया.

etv bharat
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Aug 23, 2022, 8:30 PM IST

बरेलीः केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मंगलवार को पशु अनुसंधान केंद्र (animal research center) के दीक्षांत समारोह में पहुंचे. यहां उन्होंने पशुपालन को देश की ग्रोथ में योगदान बताया. पशु संस्थान इज्जतनगर राज्य सरकार के साथ मिलकर अच्छा काम कर रहा है. वहीं, आप पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा 'देश में दुर्भाग्य ये हो गया है कि चोरी भी करो सीनाजोरी भी करो, जांच को पॉलिटिकल करने की क्या जरूरत है. जांच से लोग क्यों बचना चाहते हैं, जांच पर लोग पर्दा क्यों डालना चाहते हैं, एजेंसियों पर दबाब क्यों बना रहे हैं.'

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किसानों के लिए अच्छा कार्य कर रही है. 2014 से कृषि क्षेत्र के में सुधार हुआ है. एमएसपी (MSP) को डेढ़ गुना बढ़ाया गया है. किसानों की आय दुगनी नहीं, 10 गुनी हुई है. केंद्र सरकार किसानों के प्रति प्रतिबद्ध है. सरकार किसान क्रेडिट कार्ड(KKC) के माध्यम से 1 लाख करोड़ से लेकर 16 करोड़ रुपया किसानों को पहुंचाया है. ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था बदल रही है.

उन्होंने कहा कि कई राज्यो में आई बाढ़ से किसानों के फसल के नुकसान पर कहा प्राकृतिक आपदा आती है, तो राज्य सरकार सर्वे कर रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजती है. इसमें 75% पैसा केंद्र सरकार और 25% पैसा राज्य सरकार मिलाकर ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट (human resource development) फंड से किसानों की मदद करती है.

पढ़ेंः रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, यात्रियों से टिकट का 45 फीसद ही कीमत लेता है रेलवे

कृषि मंत्री ने 5 करोड़ के ऑफर देने वाले आप के बयान पर कहा कि इस प्रकार के असत्य और भ्रामक बाते हैं, इनका कोई महत्व नहीं है. इनकी न कोई विश्वसनीयता है न कोई विश्वास कर रहा है. कांग्रेस के भारत जोड़ो आंदोलन पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस अब अप्रसांगिक हो गई है. स्वयं की प्रासंगिकता बचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम कर रही है.

पढ़ेंः लंपी वायरस के चलते पशु मेलों का आयोजन स्थगित, मिशन मोड पर काम करेगी यूपी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details