बरेली:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (chief minister Yogi Adiyanath) के निर्देश के बाद बरेली नगर निगम (Bareilly Municipal Corporation) ने भी सरकारी जमीनों से कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसके बाद नगर निगम की टीम ने शहर के पॉश इलाके डीडीपुरम में स्थित करोड़ों रुपये की जमीन को मुक्त कराया. इस दौरान वहां पर कई थानों की पुलिस भी मौजूद रही. वहीं, कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों की नगर निगम कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों से जमकर नोकझोंक भी हुई. इस दौरान कुछ महिलाएं बुलडोजर के ऊपर चढ़ गई.
बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में स्थित डीडी पुरम इलाके में कुष्ठ आश्रम की 9740 वर्ग मीटर जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था. मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि स्ट्रीट वेंडर्स को जगह दी जाए और पार्किंग बनाई जाए तो उसी के लिए नगर निगम ने अब इस जमीन से कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर निगम की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया है.
अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में यह पूरा अभियान चलाया गया. जैसे ही बुलडोजर मौके पर पहुंचा तो कुष्ठ आश्रम में मौजूद महिलाएं और पुरुष डंडा लेकर पहुंच गए और बुलडोजर पर चढ़ गए. इस दौरान पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, एक युवक को पुलिस उठा कर थाने ले आई. कुष्ठ आश्रम की महिलाओं और पुरुषों ने हाथों में डंडा और पत्थर लेकर पुलिस और नगर निगम की टीम को दौड़ा दिया, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
इसे भी पढ़ेंः औरंगज़ेब ने काशी मथुरा के मंदिर तोड़े, क्या सरकार भी ऐसा ही करेगी?: इतिहासकार इरफान हबीब