उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पॉकेट मनी और ट्यूशन पढ़ाकर मिले पैसों से पौधे खरीदकर मुफ्त बांटती है यह छात्रा, जानें क्या है सपना - बरेली लेटेस्ट न्यूज

बरेली में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक बीएड की छात्रा जागरुकता मुहिम चला रही है. छात्रा निजी पैसों से पौधे खरीदकर मुफ्त में लोगों को पौधे देकर पौधरोपण करने के लिए लोगों को प्रेरित करती है. बीते 1 साल से छात्रा अनवरत यह मुहिम चला रही है.

etv bharat
मुफ्त में लोगों को पौधे बांटते हुए छात्रा

By

Published : Jun 5, 2022, 6:44 PM IST

बरेली: पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक बीएड की छात्रा जागरुकता मुहिम चला रही है. छात्रा लोगों को मुफ्त में पौधे देकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए लोगों को प्रेरित करती है. छात्रा अपनी पॉकेट मनी और ट्यूशन पढ़ाकर मिलने वाले पैसों से पौधे खरीदकर लोगों को मुफ्त में बांट रही है. छात्रा पिछले एक साल से लगातार लोगों को मुफ्त पौधे बांटने का काम कर रही है.

बता दें कि बरेली के नवादा में रहने वाली अंशिका मिश्रा बीएड की छात्रा है. वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जागरुकता अभियान चला रही है. छात्रा ट्यूशन पढ़ाकर कमाए गए पैसों से पौधे खरीदकर लोगों को मुफ्त में बांटती है. मुफ्त में पौधे मिलने से लोग भी अपने बाग-बगीचों और जमीनों में पौधे लगाने को तैयार हो जाते हैं. छात्रा अंशिका मिश्रा ने बताया कि पिछले साल कोरोना काल के दौरान जब ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत हो रही थी, तभी उसने ऑक्सीजन पौधरोपण करने और लोगों को इसके लिए प्रेरित करने का काम करेगी. साथ ही जो लोग खुद से खरीदकर पौधे लगाने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें मुफ्त में पौधे देंगी. इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के साथ पौधरोपण करने की अपील करेगी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मुहिम चलाने वाली छात्रा अंशिका मिश्रा

पॉकेट मनी और कोचिंग पढ़ाकर होने वाली आमदनी के सहारे चल रहा अभियान: अंशिका मिश्रा ने बताया कि उसके पिता किसान हैं. वह शुरू से ही अधिक से अधिक पौधे लगाने में रुचि रखती हैं. पिछले करोना काल में उन्होंने यह मुहिम शुरू की थी. जिसके बाद से वो लगातार इसे आगे बढ़ा रही है. वो घर से मिलने वाली है पॉकेट मनी और कोचिंग पढ़ाकर होने वाली आमदनी के पैसों से पेड़ पौधे खरीद कर लाती है. इसके बाद उन पौधों को मुफ्त में लोगों को देकर अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील करती है.

यह भी पढ़ें-World Environment Day: 2015 से हर दिन लगाते हैं एक पौधा, मिलिए यूपी के 'ग्रीन गुरु जी' से

छात्रा अंशिका मिश्रा के मुताबिक अब तक वो 1000 से अधिक पौधे मुफ्त में बांट चुकी है. उनका सपना है कि आगे जब वह एक अध्यापक बनें तो उस नौकरी से मिलने वाली सैलरी की आधी सैलरी पौधे खरीदकर लोगों को बांटने में खर्च करेगीं. इससे उनकी मुहिम भी लगातार जारी रहेगी और अधिक से अधिक लोग प्रेरित होकर पौधरोपण भी करेंगे.

अंशिका मिश्रा से पौधे लेने आने वाले लोग भी काफी उत्साहित और उनकी तारीफ करते नजर आए. पौधा लेने पहुंची पल्लवी गंगवार ने बताया कि उन्होंने काफी समय पहले सुना था कि अंशिका लोगों को मुफ्त में पौधे बांटती हैं. इसके चलते पर्यावरण दिवस के मौके पर वह अपने घर में पौधा लगाने के लिए उनसे पौधा लेने आई हैं. अंशिका से मुफ्त में पौधा पाकर वह काफी खुश हैं और उस पौधे को घर में लगाएंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details