बरेलीः जिले के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में टैक्सी ड्राइवर की हत्या से सनसनी फैल गई. हत्या का आरोप उसकी पत्नी और उसके साथी पर लगाया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके एक साथी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, सुभाषनगर थाना क्षेत्र की वैष्णोधाम कॉलोनी के रहने वाले संजय गुप्ता टैक्सी ड्राइवर थे और वे किराए के मकान में अपनी पत्नी ज्योति और तीन बच्चों के साथ रहते थे. बताया जा रहा है कि गुरुवार को उसका शव घर के अंदर तख्त पर पड़ा मिला. मृतक संजय गुप्ता के बहनोई ने बताया कि मृतक की पत्नी के एक युवक से अवैध संबंध हैं, जिसके साथ वह कुछ समय पहले फरार भी हो चुकी थी. बहनोई दिनेश गुप्ता का आरोप है कि मृतक की पत्नी के अवैध संबंधों का संजय गुप्ता विरोध करता था. इसीलिए उसकी पत्नी ने अपने साथी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी.