बरेली:जिले के बेहड़ी थाना क्षेत्र में लॉ की छात्रा ने एक अधिवक्ता और उसके मुंशी पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर अधिवक्ता और मुंशी पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
- जिले की बेहड़ी कचहरी में एक लॉ छात्रा ने एक अधिवक्ता और उसके मुंशी पर कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया.
- 15 फरवरी की शाम को लॉ छात्रा को अधिवक्ता ने बुलाया और अपने चेंबर में बंद कर दिया.
- इसके बाद अधिवक्ता और मुंशी ने उसके साथ बारी- बारी से दुष्कर्म किया.
- इस दौरान परिजन भी छात्रा को तलाशते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए तभी आरोपी वहां से फरार हो गए.
छात्रा ने उस समय किसी डर की वजह से अपने परिवार के लोगों को घटना के बारे में नहीं बताया. बाद में उसने बताया कि अधिवक्ता और मुंशी ने उसे चेंबर में बंद कर दुष्कर्म किया और वीडियो क्लिप बनाने की बात कह कर वीडियो को वायरल करने की धमकी दी.