बरेली:त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के प्रथम चरण का मतदान 15 अप्रैल को होना है, इसको लेकर बरेली प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. यहां कोरोना को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. लोकतंत्र के इस पर्व में कोई छूट न जाए इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. जनपद में कुल 3,870 बूथ बनाए गए हैं जहां सुरक्षा के लिए 16 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. जिलेभर में कुल 1622 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
बरेली प्रशासन चुनाव के लिए तैयार, आखिरी एक घंटे में कोरोना संक्रमित कर सकेंगे मतदान - पहले चरण का मतदान
पहले चरण के पंचायत चुनाव को लेकर बरेली में जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. जनपद में कुल 3,870 बूथ बनाए गए हैं जहां सुरक्षा के लिए 16 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. जिलेभर में कुल 1622 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कोरोना संक्रमितों के लिए वोटिंग का खास इंतजाम किया गया है.
पढें:केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार हुए कोरोना पॉजिटिव
अलग-अलग श्रेणियों में बांटे गए हैं मतदान केंद्र
जिले में 272 मतदान केंद्र सेंसिटिव प्लस घोषित किये गये हैं, जबकि 778 अति संवेदनशील क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. इन केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जा सकेगी. 15 अप्रैल को होने वाले चुनाव में 15 विकासखंड में 1193 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. 180 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 30 जोनल मजिस्ट्रेट, 6 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट पूरे चुनाव के दौरान निगरानी करेंगे.