बरेली: लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले के एसएसपी मुनीराज ने काफी तैयारी की है. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि आने वाले चुनाव में किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है, चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से होंगे.
बरेली में आचार संहिता लगने के बाद से ही प्रशासन सतर्क.
अब तक पकड़े गए 70 लाख रुपये
- आचार संहिता लगते ही चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस टीम सतर्क हो गई है.
- पुलिस की टीमें लगातार गाड़ियों की सघन जांच कर रही हैं.
- पुलिस की छापेमारी में अब तक करीब 70 लाख रुपये पकड़े गए हैं.
अवैध शराब भी पकड़ी गई
- बरेली में फल-फूल रहा अवैध शराब का कारोबार.
- पुलिस ने अवैध धंधा करने वालों के मंसूबों पर पानी फेरा.
- अब तक करीब 30 हजार लीटर देशी और अंग्रेजी शराब की गई बरामद.
- पुलिस का दावा यह कार्रवाई आगे भी रहेगी जारी.
नारकोटिक्स टीम भी कर रही सहयोग
- अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए नारकोटिक्स टीम भी कर रही पुलिस का सहयोग.
- छापेमारी में लगभग 12 क्विंटल अवैध शराब की है बरामद.
- करीब 95 किलो चांदी समेत अवैध धातु भी पकड़ी जा चुकी है.
अपराधियों की हो रही गिरफ्तारी
- आईपीसी धारा के तहत अपराधियों को किया जा रहा गिरफ्तार.
- चुनाव में खलल पैदा करने वाले शरारती तत्वों की हो रही गिरफ्तारी.
- गुंडा एक्ट पर कार्रवाई करते हुए 40 हजार लोगों को किया गया चिह्नित.
चुनाव के दौरान डरने की कोई जरूरत नहीं है सब लोग खुलकर वोट करें, हमारे पास सुरक्षा बलों की पूरी टीम है. अगर जरूरत हुई तो दूसरे जिलों से भी टीम मंगवाई जाएगी. चुनाव के दौरान पीएसी, पैरा मिलेट्री फोर्सेस भी मौजूद रहेंगी. चुनाव के दौरान किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं होने देंगे.
-मुनिराज ,एसएसपी बरेली