बरेली:मिशन शक्ति के तहत गुरुवार को विकास भवन में मेधावी छात्राओं का सम्मान समारोह रखा गया, जिसमें यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की टॉप-10 छात्राओं को सम्मानित किया गया. हाई स्कूल की छात्राओं के खाते में पुरस्कार स्वरूप 5 हजार रुपये डाले जाएंगे. वहीं इंटर की छात्राओं के खाते में आगे की पढ़ाई के लिए बीस हजार रुपये डाले जाएंगे.
यूपी बोर्ड की टॉप-10 छात्राओं को किया गया सम्मानित
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में यूपी बोर्ड की टॉप-10 छात्राओं को सम्मानित किया गया. हाई स्कूल की छात्राओं के खाते में पुरस्कार स्वरूप 5 हजार रुपये डाले जाएंगे. वहीं इंटर की छात्राओं के खाते में आगे की पढ़ाई के लिए बीस हजार रुपये डाले जाएंगे.
बरेली में छात्राओं को सम्मानित किया गया.
डीएम नितेश कुमार ने समाज में फैली बुराइयों को दूर करने व अपने बच्चों में अच्छे संस्कार देने की बात कही. उन्होंने सभी मेधावी छात्राओं को पांच-पांच हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार यूपी बोर्ड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की टॉप-10 सूची में शामिल छात्राओं का सम्मान करती रहेगी. इन सभी छात्राओं को आगे आकर समाज में बढ़ने के लिए उत्साहित करती रहेगी.