उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली : एडीजी अविनाश चंद्र ने श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

बरेली जोन के एडीजी अनिवाश चंद्र ने प्रवासी मजदूरों और पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान एडीजी ने हाईवे से गुजरने वाले मजदूरों को शेल्टर होम में पहुंचाने के भी निर्देश दिए.

बरेली जोन एडीजी.
बरेली जोन के एडीजी ने श्रमिकों के सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

By

Published : May 17, 2020, 8:12 PM IST

बरेली: एडीजी अविनाश चंद्र रविवार को बिना किसी सूचना के हाईवे पर प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे. एडीजी ने लॉकडाउन का पालन करा रही पुलिस की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

एडीजी ने अधिकारियों को दिए निर्देश.

पुलिस व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
बरेली जोन के एडीजी जिले में प्रवासियों और मजदूरों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने सादी वर्दी में दिल्ली-बरेली हाईवे पर पहुंचे. एडीजी ने सीबीगंज थाना क्षेत्र के झुमका चौराहे, थाना फतेहगंज, पश्चिमी टोल प्लाजा, मीरगंज क्षेत्र के शाही रेलवे फाटक व पुलिस पिकेट पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. एडीजी अविनाश चंद्र ने पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग करने की हिदायत दी.

मजदूरों से की बातचीत
एडीजी ने नेशनल हाईवे से गुजर रहे प्रवासी मजदूरों, बस श्रमिकों से बातचीत की और समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. स्थानीय प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों को मीरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बरेली बॉर्डर के शेल्टर होम में ठहराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details