उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी और और त्योहारी सीजन में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्थाः ADG अविनाश चंद्र - three tier panchayat elections in up

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश में अधिसूचना जारी हो चुकी है, वहीं दूसरी तरफ होली का त्योहार है. होली और पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ETV BARAT ने बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्रा से बातचीत की. पेंश हैं बातचीत के प्रमुख अंशः-

ADG अविनाश चंद्र.
ADG अविनाश चंद्र.

By

Published : Mar 28, 2021, 8:46 PM IST

बरेलीः उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है. वहीं दूसरी तरफ होली के त्यौहार के मद्देनजर भी अब पुलिस की चुनौतियां बढ़ गई हैं. ऐसे में पुलिस के लिए ये समय बेहद चुनौती से भरा है. इस विषय में ETV BARAT ने बरेली जोन के ADG अविनाश चंद्रा से खास बातचीत की. पूरे जोन में जिनको जान का खतरा है और जिनसे जान का खतरा है, ऐसे लोग थाने में ही होली खेलेंगे. इसके लिए व्यापक व्यवस्था समाज के हित में की गई है.उन्होंने कहा कि सभी 9 जिलों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिये गए हैं.

ADG अविनाश चंद्र.

थाने में होली खेलेंगे आसामाजिक तत्व
ADG अविनाश चन्द्र ने कहा कि त्योहार और प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वजह से इस समय पुलिस के लिए कठिन चुनौती है. उन्होंने बताया कि इसके लिए पुलिस ने व्यापक तैयारी की हुई है. उन्होंने बताया कि बरेली जोन के अंतर्गत आने वाले सभी जनपदों में आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आसामाजिक तत्वों को चिन्हित कर सूची तैयार कर ली गयी है.

आसामाजिक तत्वों पर लगातार कसा जा रहा शिकंजा
ADG ने कहा कि ऐसे क्षेत्रों गांवों को चिन्हित किया है जहां लोग अवैध शस्त्र रखते हैं. ऐसे असामाजिक तत्वों को घेरा जाएगा. उन्होंने कहा कि अवैध असलहों व अवैध शराब के कारोबार करने वालों व स्टोर करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है. शराब की दुकानों का स्टॉक वेरिफिकेशन कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-बरेली: मासूम की पिटाई मामले में सख्त दिखे एडीजी, बोले- आरोप सही पाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

सभी दलों व प्रत्याशियों के साथ होगा एक समान बर्ताव
ADG बोले कि आदर्श आचार संहिता का वो अक्षरशः पालन कराएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पार्टी के साथ व प्रत्याशियों के साथ बराबरी का बर्ताव होगा. उन्होंने कहा कि जोन के सभी छोटे बड़े अधिकारियों को सचेत कर दिया गया है. बता दें कि बरेली जोन में बिजनोर, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल,अमरोहा, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं और पीलीभीत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details