बरेली:जिले की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था से नाराज एडीजी बरेली अविनाश चंद्र ने प्रशासनिक अफसरों को साथ लेकर चौपला और लाल फाटक इलाके का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एडीजी ने एसपी ट्रैफिक को सख्त निर्देश दिए हैं. एडीजी ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस सिर्फ चौराहों पर खड़े रहकर चालान करने का काम करती है, लेकिन सड़कों पर जाम की समस्या बनी रहती है.
एडीजी अविनाश चंद्र ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शहर के किसी भी चौराहे पर ट्रैफिक जाम न होने दें. अगर भविष्य में ट्रैफिक की शिकायत उनके पास आई तो वे दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेंगे.
बरेली की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था से नाराज हुए एडीजी, दिए सख्त निर्देश
यूपी के बरेली में बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था से नाराज एडीजी बरेली ने प्रशासनिक अफसरों के साथ कई इलाकों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एडीजी ने नाराजगी जताते हुए एसपी ट्रैफिक को सख्त निर्देश दिए.
एडीजी के निरीक्षण के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने भी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के दिशा-निर्देश दिए.
उन्होंने यह भी बताया कि लाल फाटक और चौपला चौराहा शहर के प्रमुख चौराहों में से एक हैं, जहां पर ओवरब्रिज बनने की वजह से सड़कें टूटी हुई हैं, रूट डायवर्सन किया हुआ है. यही वजह है कि यहां जाम की समस्या रहती है, लेकिन हमारी कोशिश है कि आम जनता को जाम की समस्या से न जूझना पड़े. इसके लिए व्यवस्था भी कराई जा रही है.