बरेली: जिले में रोडवेज ने हरिद्वार कुंभ मेले के लिए तैयारी शुरू कर दी है. यात्रियों को आवागमन में परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए परिक्षेत्र के चारों डिपो की ओर से हरिद्वार रूट के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा. रोडवेज की ओर से चालकों और परिचालकों को भी इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
हरिद्वार कुंभ के दौरान बरेली से होगा हर 30 मिनट में बसों का संचालन - बरेली से हरिद्वार कुंभ तक होगा अतिरिक्त बसों का संचालन
बरेली जिले से हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा. मेले के दौरान यात्रियों को हर 30 मिनट में बसें मिलेंगी.
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि हरिद्वार कुंभ को देखते हुए यात्रियों की संख्या के अनुसार चारों डिपो को अतिरिक्त बसों के संचालन के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि हरिद्वार कुंभ मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. यात्रियों को बसों के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
क्षेत्रिय प्रबंधक ने बताया कि कुंभ मेले के दौरान हर आधे घंटे में सेटेलाइट और पुराने रोडवेज बस अड्डे से हरिद्वार के लिए बसों का संचालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वर्कशाॅप प्रभारी को भी बसों को फिट रखने के निर्देश दिए गए हैं.