बरेलीःपुलिस ने सूदखोरों से निपटने के लिए ऑपरेशन मुक्ति अभियान की शुरुआत की है. जिले में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां सूदखोरों से परेशान होकर कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं. पुलिस ने सूदखोरों से निपटने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है. पीड़ित व्यक्ति इस व्हाट्सएप नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
सूदखोरों के खिलाफ ऑपरेशन 'मुक्ति अभियान', शिकायत पर होगी सख्त कार्रवाई - number released in bareilly for action against moneylenders
बरेली में पुलिस ने सूदखोरों से निपटने के लिए ऑपरेशन मुक्ति अभियान की शुरुआत की है. जिले में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां सूदखोरों से परेशान होकर कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं. पुलिस ने सूदखोरों से निपटने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है.
सूदखोरों से सख्ती से निपटेगी पुलिस
बरेली पुलिस ने डीआईजी राजेश पांडेय के निर्देश पर ऑपरेशन मुक्ति अभियान की शुरुआत की है. दरअसल, सूदखोरों से परेशान होकर कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं. जिसको देखते हुए पुलिस ने इससे निपटने के लिए सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. पुलिस ने सूदखोरों की शिकायत के लिए जारी एक मोबाइल नंबर जारी किया है. जिस पर कोई भी पीड़ित शिकायत कर सकता है.
इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत
पुलिस ने सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक नंबर जारी किया है. इसके लिए 7417675797 नंबर पर किसी भी वक्त सीधे शिकायत दर्ज करवाया जा सकता है. एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि पुलिस सूदखोरों से सखती से निपटेगी. पुलिस इसके लिए ऑपरेशन मुक्ति के नाम से अभियान की शुरुआत कर रही है. शहर में सूद पर काम करने वालों के लाइसेंस की भी जांच की जा रही है.