उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: एसएसपी का खास संदेश, अनावश्यक घरों से निकले तो होगी कार्रवाई - लॉकडाउन की जानकारी

उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस का मानवीय चेहरा भी समाज के सामने आया है. जब लॉकडाउन के दौरान भूखे और मजलूमों की पुलिस ने मदद की. वहीं एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि वो अपने घरों में रहे और अनावश्यक बाहर न निकलें नहीं तो कर्रवाई की जाएगी.

कोरोना वायरस
लॉकडाउन पर एसएसपी ने लोगों को जानकारी दी है.

By

Published : Mar 26, 2020, 7:55 AM IST

बरेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है. इसे लेकर बरेली पुलिस बेहद गंभीर है. एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने अपनी तैयारियों के बारे में बताया और कहा कि घरों से निकलने पर कार्रवाई की जाएगी.

लॉकडाउन पर एसएसपी ने लोगों को जानकारी दी है.

कोरोना के खिलाफ जंग में एसएसपी बरेली ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अनावश्यक तौर पर बाहर न निकलें, जो रोजमर्रा की चीजें हैं उन्हें लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा. लोगों को घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. वहीं बरेली पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान भूखे और मजलूमों की मदद भी की है.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर के मां शाकंभरी मंदिर में पसरा रहा सन्नाटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details