बरेली:लोकसभा चुनाव 2019 का पहला चरण खत्म हो चुका है. दूसरे चरण की तैयारियां जोरों पर हैं. जिले में चुनाव सुचारू रूप से संपन्न हो, इसके लिए सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. कर्मचारियों को इसकी ट्रेनिंग भी दी जा रही है. वहीं चुनाव ड्यूटी से आनाकानी करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की जा रही है.
बरेली: चुनाव ड्यूटी में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर गिरी गाज
बरेली में चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. कर्मचारियों को इसकी ट्रेनिंग भी दी जा रही है. वहीं चुनाव ड्यूटी से आनाकानी करने पर अब तक सात कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसमें से एक को निलंबित भी कर दिया गया है.
सत्येंद्र कुमार, प्रभारी कार्मिक अधिकारी
प्रभारी कार्मिक अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में आनाकानी करने पर अब तक सात कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसमें से एक को निलंबित भी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर प्रशासन काफी गंभीर है. चुनाव को ठीक ढंग से निपटाने के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि तीसरे चरण तक ट्रेनिंग दी जाएगी. करीब 100 लोगों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा.