उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, विपक्ष का दूल्हा तो कांग्रेस नेता ही होगा - बरेली की खबरें

बरेली में कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 23, 2023, 3:17 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 3:46 PM IST

बरेलीः बरेली पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने है कि विपक्ष की बारात का दूल्हा तो कांग्रेस का नेता ही होगा. अगर बीजेपी को हराना है तो विपक्ष को कांग्रेस का साथ देना होगा, तभी हम 2024 में बीजेपी का मुकाबला डटकर कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में इंसानियत खत्म हो रही है. हालात अच्छे नहीं हैं और आदमी अहंकार में चूर है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ऐसे साधा बीजेपी पर निशाना.

आचार्य प्रमोद कृष्णम बरेली में एक मंदिर के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. उन्होंने बिहार में विपक्ष की महाबैठक और विपक्ष का दूल्हा इस बार कौन होगा के सवाल पर कहा कि विपक्ष का दूल्हा तो कांग्रेस नेता ही होगा. राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर कहा कि कुछ भी हो सकता है और किसी भी सूरत में बीजेपी को हराना है तो पूरे विपक्ष को कांग्रेस का साथ देना होगा. बिना कांग्रेस के विपक्ष मोदी को नहीं हरा सकता है.


वही यूसीसी के आने के सवाल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि देश हित में जो भी कानून आएगा उसका समर्थन किया जाएगा लेकिन पहले मसौदा तैयार तो हो. बीजेपी नेताओं द्वारा यह कहे जाने कि मोदी के कंधे के बराबर विपक्ष में कोई नहीं है के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी यह चर्चाएं हैं. वक्त आने दीजिए, अभी 2024 दूर है. हम लोग डटकर मुकाबला करेंगे. हिंदू राष्ट्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत को भारत ही रहने दो.

वहीं, देश के हालात के सवाल पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भगवान का अवतार कब होगा यह तो भगवान ही बता सकते हैं. असत्य, अहंकार और अंधकार जब बढ़ता है तब कहीं न कहीं किसी न किसी रूप में भगवान कृष्ण आते हैं. ऐसा उन्होंने गीता में कहा है.

ये भी पढ़ेंः Varanasi News : अब आउटर में भी लोग घाटों का ले सकेंगे आनंद, जल्द मिलेगी यह सौगात

Last Updated : Jun 23, 2023, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details