उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूली बच्चों को नशे के इंजेक्शन सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार, उत्तराखंड की महिला से खरीदता था - drug injection supply

स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को नशे के इंजेक्शन सप्लाई (drug injections to children) करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 78 अवैध नशे के इंजेक्शन बरामद हुए है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 10:05 PM IST

बरेली: उत्तराखंड के पंतनगर विश्वविद्यालय और स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नशे के इंजेक्शन सप्लाई करने वाले एक सप्लायर को बहेड़ी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए 78 अवैध नशे के इंजेक्शन और 49 सिरिंज बरामद की हैं. आरोपी उत्तराखंड के कस्बे किच्छा में रहने वाली एक महिला से नशे के इंजेक्शन खरीद कर आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था.

बरेली के बहेड़ी थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान बुधवार को थाना क्षेत्र के रहने वाले तेज प्रकाश को रोक कर जब उसकी चेकिंग की तो उसके पास से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन देखकर पुलिस दंग रह गई. थाना प्रभारी निरीक्षा प्रवीण सोलंकी ने बताया कि चेकिंग के दौरान आरोपी तेज प्रकाश के पास से 78 अवैध नारकोटिक्स नशे के इंजेक्शन और 49 सिरिंज बरामद हुईं. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने जो बताया उसे सुनकर सभी हैरान रह गए.

इसे भी पढ़े-छापेमारी में मेडिकल स्टोर से मिले नशे के इंजेक्शन

बहेड़ी थाने की पुलिस की मानें तो पूछताछ में आरोपी तेज प्रकाश ने बताया कि वह नशे के इंजेक्शन किच्छा की रहने वाली महिला रेशमा से खरीद कर लाता था और उसके बाद पंतनगर विश्वविद्यालय और रुद्रपुर स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को नशे के इंजेक्शन बेच देता था. आरोपी ने बताया कि वह 100 रुपये प्रति इंजेक्शन के हिसाब से खरीद कर लाता और ढाई सौ रुपये में एक इंजेक्शन बेचकर मुनाफा कमाता था.

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सोलंकी ने बताया कि आरोपी तेज प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से 78 अवैध नारकोटिक्स इंजेक्शन के साथ 49 सिरिंज और लगभग 15000 रुपये नकद बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-बिजनौर: नशे के इंजेक्शन बेचने पर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details