बरेली: उत्तराखंड के पंतनगर विश्वविद्यालय और स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नशे के इंजेक्शन सप्लाई करने वाले एक सप्लायर को बहेड़ी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए 78 अवैध नशे के इंजेक्शन और 49 सिरिंज बरामद की हैं. आरोपी उत्तराखंड के कस्बे किच्छा में रहने वाली एक महिला से नशे के इंजेक्शन खरीद कर आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था.
बरेली के बहेड़ी थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान बुधवार को थाना क्षेत्र के रहने वाले तेज प्रकाश को रोक कर जब उसकी चेकिंग की तो उसके पास से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन देखकर पुलिस दंग रह गई. थाना प्रभारी निरीक्षा प्रवीण सोलंकी ने बताया कि चेकिंग के दौरान आरोपी तेज प्रकाश के पास से 78 अवैध नारकोटिक्स नशे के इंजेक्शन और 49 सिरिंज बरामद हुईं. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने जो बताया उसे सुनकर सभी हैरान रह गए.
इसे भी पढ़े-छापेमारी में मेडिकल स्टोर से मिले नशे के इंजेक्शन