उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में न्यायालय का ऐतिहासिक फैसला, दुष्कर्म के दो आरोपियों को सुनाई फांसी की सजा - additional sessions judge sunil kumar yadav

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 2016 में एक किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अपर सत्र न्यायाधीश ने दो आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है.

etv bharat
कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Jan 10, 2020, 10:34 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 11:00 PM IST

बरेली: नवाबगंज क्षेत्र के स्थित गांव में जनवरी 2016 में एक किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. चार साल तक कोर्ट में चले इस मामले में अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) सुनील कुमार यादव ने दोषी पाए गए मुरारीलाल और उमाकांत को फांसी की सजा सुनाई है. विशेष न्यायाधीश ने इसे निर्भया कांड से भी ज्यादा गंभीर बताया है. साथ ही कहा कि निर्भया बालिग थी, जबकि यह पीड़िता नाबालिग थी. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए 4 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

जानकारी देते अपर जिला शाशकीय अधिवक्ता.

11 गवाहों के बयान के आधार पर कोर्ट ने सुनाया फैसला
29 जनवरी 2016 को 12 साल की बच्ची के साथ उस समय दुष्कर्म हुआ था, जब नाबालिग बच्ची खेत में दादी को खाना देने जा रही थी. इसी दौरान नवाबगंज थाना क्षेत्र के दो युवक मुरारीलाल और उमाकांत ने बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी. शुक्रवार को 11 गवाहों के बयान के आधार पर अपर जिला न्यायाधीश सुनील कुमार यादव ने दोनों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है.

ये भी पढ़ें- वाराणसी: गंगा में डोली प्रियंका की नैया, ओवरलोड बनी वजह

फैसले पर पीड़िता की मां ने जताई संतुष्टि
बच्ची की मां ने कोर्ट के इस फैसले पर संतुष्टि जताई है. उन्होंने इस फैसले का सम्मान करते हुए कोर्ट का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सरकार से और कुछ नहीं चाहिए, जो कुछ भी सरकार ने किया है यह हमारे लिए बहुत है.

ये भी पढ़ें- सपा कार्यकर्ता देखेंगे 'छपाक', अखिलेश यादव ने बुक किया पूरा हॉल

अच्छा और ऐतिहासिक फैसला
डीआईजी ने बताया कि कोर्ट ने सही तरीके से इस मामले की पैरवी की और चार साल तक इस मुकदमे के गवाहों से सम्पर्क बनाए रखा. अब कोर्ट ने अपना निर्णय लिया है, जो कि बहुत ही अच्छा और ऐतिहासिक फैसला है.

Last Updated : Jan 10, 2020, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details