उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली से क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

पंजाब के पठानकोट में क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा की हत्या के आरोपी छज्जू छैमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी बरेली के बहेड़ी थाना इलाके से हुई है.

क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 18, 2021, 7:53 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 6:52 AM IST

बरेलीः जिले के बहेड़ी थाना इलाके से क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा की हत्या के आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. वे पिछले एक साल से फरार चल रहा था. उस पर हत्या के साथ ही उनके परिजनों को पीट-पीटकर घायल कर डकैती का भी आरोप है. बरेली एसटीएफ, पंजाब पुलिस और स्थानीय पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में कुख्यात छज्जू छैमार को गिरफ्तार किया गया.

20 अगस्त 2020 को मशहूर क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार के घर में डकैती पड़ी थी. इस दौरान अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी थी. अशोक कुमार का घर पंजाब के पठानकोट में है. डकैतों ने अशोक कुमार के परिजनों को पीट-पीटकर घायल कर दिया था. इस वारदात के बाद पंजाब पुलिस ने मुकदमा दर्जकर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि 4 आरोपी फरार चल रहे थे जिनकी पंजाब पुलिस लगातार तलाश कर रही थी

सुरेश रैना के फूफा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

फरार चल रहे बदमाश छज्जु छैमार की तलाश में पंजाब पुलिस लगातार लगी हुई थी. इसी बीच मुखबिर से जानकारी मिली कि आरोपी छज्जू छैमार बरेली थाना बहेड़ी क्षेत्र के अपने गांव पचपेड़ा में छुप कर रह रहा है. जिसके बाद पंजाब पुलिस ने स्थानीय एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की सहायता से फरार चल रहे आरोपी के घर की घेराबंदी कर छज्जु छैमार को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी छज्जू छैमार ने बताया कि घटना से पहले उसके गैंग में शामिल महिलाओं ने चादर और फूल बेचने के बहाने सुरेश रैना के फूका अशोक कुमार के घर की रेकी की थी. इसके बाद 19, 20 अगस्त 2020 की रात को बदमाशों ने छत के रास्ते घुसकर पूरी घटना को अंजाम दिया था और मौके से फरार हो गए थे. कुछ दिन हैदराबाद में रहकर अपने गांव पचपेड़ा लौट आया और यही छिपकर रहने लगा.

इसे भी पढ़ें- मेरठ में पत्नी की फरमाइश से परेशान पति ने खुद को मारी गोली

बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के पचपेड़ा गांव से आरोपी बदमाश छज्जू छैमार को गिरफ्तार करने के बाद पंजाब पुलिस उसे अपने साथ पठानकोट ले गई. जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

इसे भी पढ़े- सुलतानपुर में 3 दिन से गायब महिला का तालाब में मिला शव

Last Updated : Jul 19, 2021, 6:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details