उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: अवैध संबंधों के चलते हुई थी ट्रक ड्राइवर की हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार - बरेली समाचार

बरेली जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी में आठ फरवरी को एक शव बरामद हुआ था. हत्या सिर कुचलकर की गई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. हत्या में आरोपी ने अपने दोस्तों की मदद ली थी.

etv bharat
अवैध संबंधों के चलते हुई थी ट्रक ड्राइवर की हत्या.

By

Published : Feb 26, 2020, 5:36 PM IST

बरेली:जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी अंतर्गत सफरी जंगल रोड पर बीते आठ फरवरी को एक डेडबॉडी बरामद हुई. मरने वाले की शिनाख्त ट्रक ड्राइवर सुल्तान के रूप में हुई. सुल्तान की बड़ी बेरहमी के साथ सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी.

अवैध संबंधों के चलते हुई थी ट्रक ड्राइवर की हत्या.

जिला पुलिस कातिल तक पहुंचने की हर मुमकिन कोशिश कर रही थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि थाना फतेहगंज पश्चिमी में रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसकी बीवी का मृतक के साथ अवैध संबंध था.

पुलिस ने बताया कि इसी के चलते उसने ट्रक ड्राइवर को रास्ते से हटाने की ठानी और उसने आमिर और दानिश के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के आलाकत्ल के तौर पर लोहे की रॉड और वारदात के वक्त इस्तेमाल खून में सने कपड़े बरामद हुए हैं, जबकि 2 अन्य आरोपी अभी फरार हैं.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली हिंसा के बाद मेरठ में अलर्ट, प्रमुख चौराहों पर फोर्स तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details