उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में लव जिहाद के मामले में हुई पहली गिरफ्तारी - बरेली में लव जिहाद

बरेली में लव जिहाद के मामले में पहली गिरफ्तारी का मामला सामने आया है. लव जिहाद कानून बनने के बाद बरेली में इसके तहत पहला मामला दर्ज हुआ था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. बुधवार को पुलिस ने देवरनिया थाना क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

accused arrested in love jihad case
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Dec 2, 2020, 5:14 PM IST

बरेली: जिले में लव जिहाद के एक मामले में बरेली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. बरेली के देवरनिया थाना क्षेत्र में 28 नवंबर को एक किसान पिता ने लव जिहाद का मुकदमा दर्ज कराया था. तब से आरोपी युवक अपने घर से फरार चल रहा था. बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देवरनिया रेलवे फाटक से आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के ख‍िलाफ उत्तर प्रदेश व‍िध‍ि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रत‍िषेध अध‍िन‍ियम और धारा 504, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी युवक को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.

जबरन धर्मांतरण को लेकर बरेली पुल‍िस ने नए कानून के तहत पहली एफआईआर दर्ज की थी. उवैश अहमद नामक शख्‍स पर आरोप लगा था क‍ि वह दूसरे समुदाय की छात्रा को प्रलोभन देकर जबरन धर्म पर‍िवर्त‍ित करने का दवाब बना रहा है. पीड़‍ित छात्रा के प‍िता की श‍िकायत पर पुल‍िस ने र‍िपोर्ट दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर दी. पीड़िता पिता की तरफ से श‍िकायत में कहा गया कि "गांव के उवैश अहमद पुत्र रफीक अहमद ने उसकी बेटी से जान-पहचान कर ली थी.उवैश अहमद छात्रा पर धर्म पर‍िवर्तन के ल‍िए दवाब बना रहा है और व‍िरोध करने पर छात्रा के प‍िता और पर‍िवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details