बरेली: मार्केट में टेक्नोलॉजी के साथ साथ नई चीजें आती जा रही हैं. लोग इस नई टेक्नोलॉजी के दीवाने होते जा रहे हैं. अपनी पुरानी चीजों को बेचने के लिए लोग कमर्शियल सोशल साइट्स का सहारा लेते हैं और सामान खरीदते हैं. इसी तरह की कमर्शियल सोशल साइट ओएलएक्स से ठगी का मामला सामने आया है. एसपी सिटी ने बताया कि सोशल साइट से कैमरे किराए पर लेकर बदमाश गायब हो जाते थे और उनको ओएलएक्स पर बेंच देते थे.
बरेली: जांच करने के लिए OLX से किराए पर लेते थे सामान, फिर हो जाते थे फरार - यूपी न्यूज
बरेली में ठगों ने ओएलएक्स से सामान किराए पर लेकर फरार हो गए. वहीं पुलिस का कहना है कि ये लोग सामान को दिल्ली ले जाकर बेच देते थे.
पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्त कम उम्र में ही क्राइम ओर ठगी के नए-नए गुण सिखकर लोगों को चुना लगा रहे थे. ये लोग olx ओर अन्य सोशल साइटों से लोगों को ठग कर रफू चक्कर हो जाते थे. पुलिस को इस तरह की वारदातों की सूचना मिल रही थी. वहीं इन वारदातों को संज्ञान में लेकर पुलिस ने इन अभियुक्तों की खोज में टीम लगा दी.
पुलिस की पकड़ में आए इन अभियुक्तों ने बताया कि ओएलएक्स पर लोग अपने कैमरे को बेचने के लिए या किराए के लिए डालते थे. हम लोग इनके पास जाकर 400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराया तय करके कैमरा 5 दिन के लिए ले लेते थे. इसके बाद अपनी नकली आईडी बनाकर इनके पास जमा करवा देते थे. यह न तो ठगी किये हुए लोगों का फोन उठाते थे और न ही कैमरा वापस करते थे. चुराए हुए कैमरे को यह लोग ओएलएक्स पर और दिल्ली में जाकर बेच देते थे.