उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली के हॉस्पिटल में बम होने की अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार - UP latest news

बरेली के हॉस्पिटल में बम होने की अफवाह फैलाने वाला युवक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Etv bharat
हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार,

By

Published : May 28, 2022, 5:10 PM IST

बरेलीः इज्जत नगर थाना क्षेत्र में निजी हॉस्पिटल में बम होने की सूचना देकर हड़कंप मचाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने फर्जी सूचना देकर दहशत फैलाने का काम किया.

दरअसल, शुक्रवार को हॉस्पिटल के मालिक के व्हाट्सएप पर एक शरारती तत्व ने मैसेज भेजकर हॉस्पिटल में बम होने की सूचना दी थी. इससे हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया था. पुलिस भी पहुंच गई थी. पुलिस ने अस्पताल खाली कराकर गहनता से तलाशी ली थी. अस्पताल में जब बम नहीं मिला तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली.

इसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर के जरिए आरोपी को तलाशना शुरू किया और शाहजहांपुर के विपिन को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि ऐसा उसने बदले की भावना के चलते किया था. वह हॉस्पिटल के मालिक से बदला लेना चाहता था. उसने बताया कि एक साल पहले उसके बहनोई संदीप कुमार का इस अस्पताल में इलाज हुआ था. लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी उनका पैर ठीक नहीं हुआ था तभी से वह हॉस्पिटल मालिक से रंजिश मानने लगा था. इसी के चलते उसने बम की फर्जी सूचना दी.

इज्जत नगर थाने के इंस्पेक्टर संजय धीर ने बताया कि व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज वाले नंबर के आधार पर आरोपी विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details