बरेली: शहर के मीरगंज थाने के तहत एक गांव में विवाहिता के धर्म परिवर्तन और हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को एक विवाहिता का धर्म परिवर्तन के साथ हत्या का मामला सामने आया था. मृतक महिला का शव पंखे में लटका मिला था. वारदात में कई लोगों के शामिल होने की बात सामने आई थी, जो हत्या करने के बाद से ही फरार चल रहे थे. इन्ही में से एक आरोपी सैजना गांव के रहने वाले बुंदन के बेटे यासीन को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक घटना मीरगंज थाने के चुरई दलपतपुर के इस्लामनगर मजरे की है. बताया जा रहा है कि डॉ. इकबाल ने धोखे में रखकर एक हिंदू महिला से शादी की थी. शादी के बाद से ही वह महिला पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था. उसकी बात न मानने पर आरोपी डॉ. इकबाल ने अपने कई साथियों के साथ गला दबाकर महिला की हत्या कर दी. इसके बाद महिला के शव को पंखे में लटकाकर फरार हो गया.
यह है पूरा मामला-
बताया जा रहा है कि 26 अक्टूबर को चुरई दलपतपुर के इस्लाम नगर गौटिया में फंदे पर लटकी एक महिला का शव मिला था. रोड किनारे बनी कोठी में फंदे पर लटकी महिला डॉ. इकबाल की पत्नी थी. आरोप है कि महिला के पति डॉ. इकबाल समेत उसके कई साथियों ने पहले गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. फिर इकबाल के साथी यासीन ने पुलिस को गुमराह करने के लिये शव को पंखे में लटका दिया.